पर्यटक बढ़ाने के लिए चिड़ियाघर में गधे को रंग कर बनाया जेब्रा, खुलासा होने पर जमकर उड़ा मजाक 

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 30, 2018 15:32 IST2018-07-30T15:32:42+5:302018-07-30T15:32:42+5:30

खबरों के मुताबिक, 21 जुलाई को काहिरा के रहने वाले महमूद-ए-सराहनी इंटरनेशनल गार्डन पार्क घूमने गए

Egyptian zoo accused of passing off donkey as zebra | पर्यटक बढ़ाने के लिए चिड़ियाघर में गधे को रंग कर बनाया जेब्रा, खुलासा होने पर जमकर उड़ा मजाक 

पर्यटक बढ़ाने के लिए चिड़ियाघर में गधे को रंग कर बनाया जेब्रा, खुलासा होने पर जमकर उड़ा मजाक 

<p>काहिरा, 30 जुलाईः मिस्र की राजधानी काहिरा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, काहिरा शहर के चिड़ियाघर में एक गधे को जेब्रा बना दिया गया। यह काम इसलिए किया गया क्योंकि पर्यटकों की संख्या में इजाफा करना था। हालांकि, चिड़ियाघर प्रशासन की ये हरकत लोगों के कैमरे में कैद हो गई।

खबरों के मुताबिक, 21 जुलाई को काहिरा के रहने वाले महमूद-ए-सराहनी इंटरनेशनल गार्डन पार्क घूमने गए और वह जिस समय चिड़ियाघर घूम रहे थे उसी समय उनकी नजर जेब्रा पर पड़ी तो उन्हें कुछ शक हुआ क्योंकि वह जेब्रा गधे की तरह हरकतें कर रहा था। साथ ही साथ उसके कान भी बड़े थे। 


पास जाने पर महमूद ने देखा कि वह गधा ही है और उन्होंने उसकी फोटो को क्लिक कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वह वायरल हो गई। बताया गया है कि चिड़ियाघर प्रशासन ने गधे को जेब्रा की तरह पेंट किया और इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी। 

वहीं, मामला सामने आने के बाद चिडि़याघर के निदेशक मोहम्मद सुल्तान गलती मानने को तैयार नहीं हैं और वह गधे को जेब्रा ही बता रहे हैं। लेकिन, अब लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं हो रहा है। डॉक्टर का भी कहना है कि प्रशासन जिस जेब्रा बता रहा है वह गधा ही है।

इधर, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों ने चिड़ियाघर प्रशासन पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं। साथ ही साथ जमकर मजाक बनाया जा रहा है।  

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Egyptian zoo accused of passing off donkey as zebra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे