अमेरिका में बाढ़ के चलते रेल-यातायात ठप, व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी घुसा बारिश का पानी

By स्वाति सिंह | Updated: July 9, 2019 09:07 IST2019-07-09T09:07:48+5:302019-07-09T09:07:48+5:30

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली भी कड़क सकती है। 

Due to floods in the United States, rail-traffic stalled, White House's basement has waterlogged | अमेरिका में बाढ़ के चलते रेल-यातायात ठप, व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी घुसा बारिश का पानी

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

Highlightsबारिश का पानी व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी घुस गया। बाढ़ की जारी तस्वीरों में व्हाइट हाउस के प्रेस स्पेस में बिछे कालीन पर पानी देखा गया।

अमेरिका में सोमवार को तेज बारिश के कारण वॉशिंगटन की सड़कों पर जलभराव हो गया। जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया है। इसके साथ ही रेल और सड़क यातायात लगभग ठप पड़ गया है और कई इलाकों में बिजली की कटौती हो गई है। बाढ़ के बाद अमेरिकी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

यही नहीं बारिश का पानी व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी पानी घुस गया। जिसके बाद सरकारी कर्मचारी जमा हुए पानी निकलते देखे गए। हालांकि अधिकारियों ने व्हाइट हाउस में पानी घुसने की खबर से इनकार किया है। लेकिन बाढ़ की जारी तस्वीरों में हाउस के प्रेस स्पेस में बिछे कालीन पर पानी देखा गया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां तूफान ने फ्रेडरिक, मैरीलैंड के पास 6.3 इंच बारिश, आर्लिंगटन व वर्जीनिया के पास लगभग 4.5 इंच और रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो घंटे तक लगभग 3.4 इंच बारिश हुई।  



वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली भी कड़क सकती है। 

Web Title: Due to floods in the United States, rail-traffic stalled, White House's basement has waterlogged

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे