VIDEO: आह आह... डीटीस बस में चिल्लाती रही महिला, सीट को लेकर हुई लड़ाई, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 17, 2024 21:19 IST2024-09-17T21:19:58+5:302024-09-17T21:19:58+5:30
DTC Bus Viral Video: डीटीसी बस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 2 महिलाएं और 1 लड़का नजर आ रहे हैं, वीडियो में बुजुर्ग महिला अपने पास बैठे लड़के और महिला से बहस कर रही होती हैं, तभी बात हाथपाई तक पहुंच जाती है।

VIDEO: आह आह... डीटीस बस में चिल्लाती रही महिला, सीट को लेकर हुई लड़ाई, देखें वायरल वीडियो
DTC Bus Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें सीट को लेकर लड़ाई होती रहती है, मगर इस बार डीटीसी बस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 2 महिलाएं और 1 लड़का नजर आ रहे हैं, वीडियो में बुजुर्ग महिला अपने पास बैठे लड़के और महिला से बहस कर रही होती हैं, तभी बात हाथपाई तक पहुंच जाती है। बुजुर्ग महिला भी हाथ चलाने लगती है और सामने बैठा लड़का उनका हाथ पकड़ लेता है और बुजुर्ग महिला बहुत तेज चिल्लाने लगती है। इस लड़ाई में सीट पर बैठा एक लड़का पिट जाता है। 29 सेकंड के इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है। "डीटीसी बस में सीट विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच मारपीट", वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं जैसे, "ये आंटियां पृथ्वी पर सबसे निराशाजनक प्रजाति हैं", कुछ ज्यादा ही ड्रामा नहीं कर रही हैं आंटी 🤪🤪
Kalesh b/w Two Ladies inside DTC bus over Seat issues
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 17, 2024
https://t.co/7hWwz42lyf