ठळक मुद्देDSP की पत्नी का भौकाल, सरकारी गाड़ी पर मनाया जन्मदिन, देखें वायरल वीडियो
DSP Wife Viral Video: छत्तीसगढ़ का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है इसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी की पत्नी सरकारी गाड़ी पर केक काट रही है और बोनट पर बैठ कर पूरा भौकाल जमा रही है। सरकारी गाड़ी पर नीली बत्ती भी लगी हुई है पीछे मैडम की सहेलियां भी बैठी हुई है और फुल माहौल बना हुआ है। स्प्रे से कार के शीशे पर 32 लिखा हुआ है, एक महिला पीछे दिग्गी में भी बैठ कर फोन चला रही है, आपको बता दें नियमों के अनुसार सरकारी गाड़ी केवल सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल की जाती है। मगर यहां कुछ लोग इसे घरेलू कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं जो नियमों के हिसाब से बिलकुल गलत है।