नशे में धुत व्यक्ति को महिला ने ऐसा पीटा, आईपीएस अधिकारी बोले - शराब छुड़वाएं सौ प्रतिशत इलाज की गारंटी

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 3, 2021 15:27 IST2021-07-03T15:23:19+5:302021-07-03T15:27:45+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक महिला एक शराबी को दे देना दन पीट रही है । इसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं ।

drunk man beaten by woman watch funny video share on social media | नशे में धुत व्यक्ति को महिला ने ऐसा पीटा, आईपीएस अधिकारी बोले - शराब छुड़वाएं सौ प्रतिशत इलाज की गारंटी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमहिला ने शराबी को बांधकर लाठी से की धुनाई सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर ने शेयर किया था इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 100 प्रतिशत नशा छुड़वाएं गारंटी

मुंबई :  ऐसे तो सोशल मीडिया पर आए दिनों मजेदार वीडियोज का जमावड़ा लगा रहता है । इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो आपको बहुत हंसाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं  । एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक शख्स की जमकर धुलाई कर रही है क्योंकि वह नशे में धुत था । इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं । एक आईपीएस ऑफिसर ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है ।

दरअसल शराब पीने के बाद कई लोग अपना आपा खो देते हैं और उन्हें बिल्कुल याद नहीं रहता कि वह क्या कर रहे हैं या क्या कह रहे हैं और इसे लेकर बाद में मुसीबत बढ़ जाती है । इस वीडियो को देखकर आप को भी समझ आ जाएगा कि इस शख्स ने नशे की धुत में कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उसे ऐसी सजा मिल रही है । इस वीडियो में देख सकती कि महिला एक शराबी  को बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर रही है। जब भी वह कुछ बोलने की कोशिश कर रहा है महिला उसकी दे दना दन पिटाई कर रही है ।

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लो खूब मजे ले रहा है तो कुछ लोगों को हैरानी भी हो रही है ।  इस वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपीन शर्मा ने लिखा शराब छुड़ाएं 100% गारंटीड इलाज । वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे तो नशा जल्दी उतर जाएगा , जो 8 घंटे में पीते थे अब 4 घंटे में ही पीने जाएंगे । 
 

Web Title: drunk man beaten by woman watch funny video share on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे