ठळक मुद्देDogs Attacked a Scooter Rider: स्कूटी सवार के पीछे पड़े कुत्ते, जान बचने के लिए मारे पत्थरDog Terror in bhopal: स्कूटी सवार की डॉग मालिक ने करदी पिटाई, देखें वायरल वीडियो
Dogs Attacked a Scooter Rider: सोशल मीडिया पर कुत्तों के हमलों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है। जहां एक स्कूटी सवार को कुत्ते घेर लेते हैं और हमला कर देते हैं। कुत्तों को भगाने के लिए स्कूटी सवार वहां पड़े पत्थर उठाकर मारने लगता है, जिससे कुत्ते कुछ पीछे हट जाते हैं। तभी वहां 2 लोग अचानक आ जाते हैं और जो कुत्तों के मालिक नजर आते हैं और वो स्कूटी सवार शख्स को मारने लगते हैं। डॉग ओनर का ऐसा करना कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग कमेंट में अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।