VIDEO: महिला पर कुत्ते का जानलेवा अटैक, लोगों ने बचाई जान, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 30, 2025 18:05 IST2025-07-30T18:05:28+5:302025-07-30T18:05:36+5:30
Dog Attack Woman: वायरल वीडियो गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी का है जिसमें एक महिला अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही होती है। आसपास लोग आराम से टहल रहे होते हैं या फिर सैर पर निकले होते हैं, इतने में अचानक कुत्ता सामने से आ रही महिला पर अटैक कर देता है।

VIDEO: महिला पर कुत्ते का जानलेवा अटैक, लोगों ने बचाई जान, देखें वायरल वीडियो
Dog Attack Woman: वायरल वीडियोगुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी का है जिसमें एक महिला अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही होती है। आसपास लोग आराम से टहल रहे होते हैं या फिर सैर पर निकले होते हैं, इतने में अचानक कुत्ता सामने से आ रही महिला पर अटैक कर देता है। कुत्ता बहुत बुरी तरह से महिला को अपने जबड़े से पकड़ लेता है, वहां मौजूद लोग भागकर आते हैं और कुत्ते से महिला को छुड़ाने की कोशिश करते हैं मगर कुत्ता नहीं मानता और महिला को घायल कर देता है। तभी कुछ लोग कुत्ते को मारना शुरू करते हैं तब कुत्ता महिला पर को छोड़ता है।
जब अचानक कुत्ते ने महिला पर किया हमला
— NDTV India (@ndtvindia) July 30, 2025
गुरुग्राम के पॉश डीएलएफ गोल्फ कोर्स रोड इलाके में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला पर एक पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. घटना रविवार सुबह 7 बजे की है और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला ने बचने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उसका हाथ… pic.twitter.com/q5SbKJDr5D