कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक ने खरीदी 11 करोड़ की कार, सोशल मीडिया पर बने चर्चा का विषय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2019 13:31 IST2019-08-17T13:31:53+5:302019-08-17T13:31:53+5:30

एमटीबी नागराज देश के सबसे अमीर विधायकों में से एक शामिल हैं। कर्नाटक में सरकार गिराने में एमटीबी नागराज ने अहम भूमिका निभाई थी।

Disqualified congress MLA MTB Nagaraj Buys Rolls-Royce Phantom Worth Rs 11 Crore India's Most Expensive Car goes viral | कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक ने खरीदी 11 करोड़ की कार, सोशल मीडिया पर बने चर्चा का विषय

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक ने खरीदी 11 करोड़ की कार, सोशल मीडिया पर बने चर्चा का विषय

Highlights एमटीबी नागराज ने फिलहाल अपनी कार का टैक्स नहीं दिया है।एमटीबी नागराज ने जिस कार को खरीदी है, जो भारत की सबसे मंहगी कार में से एक है।

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले एक विधायक ने ग्यारह करोड़ की कार खरीदकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गये हैं। इनका नाम एमटीबी नागराज है। हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस से बगावत के बाद अयोग्य ठहराए गए 14 विधायकों में से एक एमटीबी नागराज भी थे। एमटीबी नागराज ने रोल्स रॉयस फैंटम VIII नामक ग्यारह करोड़ के कीमत की कार खरीदी है। सोशल मीडिया पर एमटीबी नागराज चर्चाओं में आ गये हैं। लोगों का कहना है कि इनके पास इतने पैसे आखिर आये कहां से? ये कार भारत की सबसे महंगी कारों में से एक है। 

एमटीबी नागराज ने चुनाव आयोग को 2016-17 में दिये एफिडेविट में बताया है कि उनकी संपत्ति एक हजार करोड़ से अधिक है। एमटीबी नागराज ने कांग्रेस से जब इस्तीफा दिया था तो उन्हें कांग्रेस ने काफी मनाने की कोशिश की गई थी। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उनसे इस्तीफा वापस लेने के लिए भी कहा था, मगर एमटीबी नागराज नहीं माने थे।  एमटीबी नागराज की 11 करोड़ के कार के साथ वाली तस्वीर  कांग्रेस के प्रवक्ता निवेदित अल्वा ने भी ट्वीट किया है। 

कांग्रेस के प्रवक्ता निवेदित अल्वा ने ट्वीट में लिखा, ये पहले से ही अरबपति हैं, लेकिन ये कार इनकी मुंबई हॉलीडे के बाद की है।

बता दें कि एमटीबी नागराज ने कांग्रेस से विधायक देने के बाद कर्नाटक छोड़ मुंबई के होटल में बागी विधायकों के साथ रहने चले गये थे और जब-तक बीजेपी ने अपनी सरकार नहीं बनाई बागी विधायक वापस नहीं आये थे। 

खबरों के मुताबिक, एमटीबी नागराज ने फिलहाल अपनी कार का टैक्स नहीं दिया है। कर्नाटक के और भी कई नेता हैं, जिनके पास इतनी महंगी कारे हैं। कर्नाटक में खनन के लिए चर्चित जनार्दन रेड्डी के पास भी कई महंगी कार है। 

Web Title: Disqualified congress MLA MTB Nagaraj Buys Rolls-Royce Phantom Worth Rs 11 Crore India's Most Expensive Car goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे