Dilip Ghosh Marriage Latest Update: रिंकू मजूमदार से शादी करेंगे 61 साल के भाजपा नेता दिलीप घोष?, कहा- मां की इच्छा को पूरा कर रहा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2025 14:59 IST2025-04-18T14:58:40+5:302025-04-18T14:59:41+5:30

Dilip Ghosh Marriage Latest Update: दिलीप घोष को पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है।

Dilip Ghosh Marriage Latest Update 61-year-old BJP leader Dilip Ghosh marry Rinku Majumdar He said fulfilling his mother's wish watch video | Dilip Ghosh Marriage Latest Update: रिंकू मजूमदार से शादी करेंगे 61 साल के भाजपा नेता दिलीप घोष?, कहा- मां की इच्छा को पूरा कर रहा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsइच्छा का सम्मान करते हुए मैं विवाह बंधन में बंध रहा हूं। ‘न्यू टाउन’ में एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे।निजी जीवन का मेरे राजनीतिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष आज यानी शुक्रवार शाम को शादी के बंधन में बंधेंगे। घोष के करीबी लोगों ने बताया कि 61 वर्षीय घोष पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार से शादी करेंगे जिन्हें वह 2021 से जानते हैं। उन्होंने बताया कि घोष और मजूमदार की मुलाकात सुबह की सैर के दौरान हुई और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया। अपनी विचित्र टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले घोष युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य रहे हैं और 2015 में भाजपा में सक्रिय होने से पहले उन्होंने देश भर में विभिन्न भूमिकाओं में संघ की सेवा की। राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में घोष को पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है।

 

घोष ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मेरी मां चाहती हैं कि मैं विवाह कर लूं इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए मैं विवाह बंधन में बंध रहा हूं। मैं पहले की तरह सक्रिय राजनीति में बना रहूंगा। मेरे निजी जीवन का मेरे राजनीतिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’ घोष और मजूमदार ‘न्यू टाउन’ में एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे।

इस समारोह में उनके करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सुबह घोष के ‘न्यू टाउन’ स्थित आवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी। ऐसा बताया जा रहा है कि विवाह का प्रस्ताव दुल्हन पक्ष ने रखा था।

घोष एवं मजूमदार के करीबी एक भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक आईपीएल मैच के दौरान विवाह करने का फैसला किया। दिलीप घोष और उनकी होने वाली पत्नी इस मैच को देखने आई थीं।’’ घोष अविवाहित हैं जबकि मजूमदार की यह दूसरी शादी है और उनका एक बेटा है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे जिसमें खड़गपुर के पूर्व सांसद घोष के अहम भूमिका निभाने की संभावना है। 

Web Title: Dilip Ghosh Marriage Latest Update 61-year-old BJP leader Dilip Ghosh marry Rinku Majumdar He said fulfilling his mother's wish watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे