2014 में अजित पवार को चक्की पिसवा रहे थे देवेंद्र फड़नवीस, आज उन्ही की मदद से दोबारा बने सीएम, वायरल हुआ पुराना वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 23, 2019 13:53 IST2019-11-23T13:53:35+5:302019-11-23T13:53:35+5:30

महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राकांपा नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Devendra Fadnavis' controversial statement on Ajit Pawar goes viral during 2014 election | 2014 में अजित पवार को चक्की पिसवा रहे थे देवेंद्र फड़नवीस, आज उन्ही की मदद से दोबारा बने सीएम, वायरल हुआ पुराना वीडियो

2014 में अजित पवार को चक्की पिसवा रहे थे देवेंद्र फड़नवीस, आज उन्ही की मदद से दोबारा बने सीएम, वायरल हुआ पुराना वीडियो

Highlightsशरद पवार ने कहा कि यह अजित पवार का निजी फैसला है, न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का। उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई दिक्कतें थी इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया।

महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत बीजेपी के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। देवेंद्र फड़नवीसअजित पवार की मदद से दोबार सीएम बन पाए हैं। वरना बीते दिनों महाराष्ट्र के सियासी हलचल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार बनती दिख रही थी। इसी बीच अजित पवार क गेम से फड़नवीस फिर से सीएम बन गए हैं। हालांकि फ्लोर टेस्ट में अभी बहुत साबित करना बाकी है। महाराष्ट्र की सियासत में रातोंरात बड़ा उलटफेर होने के बाद सोशल मीडिया कई नए पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में देवेंद्र फड़नवीस का एक पुराना वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है, जिसमें 2014 में देवेंद्र फड़नवीस ने अजित पवार की काफी आलोचना की थी। 

वायरल वीडियो में देवेंद्र फड़नवीस कहते दिख रहे हैं कि अजित दादा चक्की पिसिंग पिसिंग एंड पिसिंग करेंगे। सिंचाई घोटाले में अजित पवार ने क्या किया है ये सबको पता है। 2014 के विधानसभा चुनाव के वक्त देवेंद्र फड़नवीस ने चुनावी भाषण के दौरान यह बयान दिया था। 

देखें वायरल वीडियो 

2014 का एक और ट्वीट  देवेंद्र फड़नवीस का हुआ वायरल 

देवेंद्र फड़नवीस ने सितंबर 2014 में ट्वीट कर कहा था, ''बीजेपी कभी भी एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। बीजेपी एनसीपी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेगी।'' 2014 के विधानसभा चुनाव के वक्त देवेंद्र फड़नवीस ने यह ट्वीट किया था। इस ट्वीट को भी लोग काफी शेयर कर रहे हैं। 

पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में कुल 288 सदस्यीय सदन में से बीजेपी के हिस्से में 105 सीटें आयी थीं जबकि शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। सत्ता में साझेदारी को लेकर नाराज शिवसेना ने बीजेपी के बिना राकांपा-कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का प्रयास किया। 

देवेंद्र फड़नवीस सीएम और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली

महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राकांपा नेता अजित पवार ने यहां राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी जहां केवल आधिकारिक मीडिया ही मौजूद रही। 

फड़नवीस ने कहा, ''लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की।'' 

उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ''24 अक्टूबर को नतीजे आने से लेकर अब तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी। महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई दिक्कतें थी इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया।''

Web Title: Devendra Fadnavis' controversial statement on Ajit Pawar goes viral during 2014 election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे