दिल्ली मेट्रो के कंट्रोल रूम से सामने आया कपल का अश्लील वीडियो, पोर्न वेबसाइट पर हुआ अपलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2019 12:12 IST2019-07-30T10:14:06+5:302019-07-30T12:12:00+5:30

 डीएमआरसी के कार्यकारी कारपोरेट निदेशक अनुज दयाल ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों यात्रियों से निवेदन किया है कि आप इस तरह की किसी भी हरकत को दिल्ली मेट्रो में ना करें। अगर आप ऐसा कुछ भी करते हैं तो ये डीएमआरसी के नियमों के खिलाफ होगा।

Delhi metro viral video of intimate couple leaked, upload on porn website | दिल्ली मेट्रो के कंट्रोल रूम से सामने आया कपल का अश्लील वीडियो, पोर्न वेबसाइट पर हुआ अपलोड

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsये वीडियो डीएमआरसी (DMRC) के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के अंदर स्मार्टफोन से बनाया गया है। मामले में आजादपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया है।

दिल्ली मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ताजा मामला एक आपत्तिजनक अश्लील वीडियो का है, जो किसी पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट किया गया। पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट किये जाने के बाद ये मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को देखने के बाद ये पता चल रहा है कि ये डीएमआरसी (DMRC) के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के अंदर स्मार्टफोन से बनाया गया है। 

मामले में आजादपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया है। वीडियो 18 जुलाई के 2.22 मिनट दोपहर का है। इसके बाद वीडियो को पोर्न वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

 डीएमआरसी के कार्यकारी कारपोरेट निदेशक अनुज दयाल ने अंग्रेजी वेबसाइट को कहा है कि डीएमआरसी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमारे पास इस वीडियो को लेकर अब सारी जानकारी है।

अनुज दयाल ने कहा है, हम इस वीडियो में शामिल लोगों की पहचान कर चुके हैं और जल्द ही इसपर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों यात्रियों से निवेदन किया है कि आप इस तरह की किसी भी हरकत को दिल्ली मेट्रो में ना करें। अगर आप ऐसा कुछ भी करते हैं तो ये डीएमआरसी के नियमों के खिलाफ होगा। जिसके लिये आप पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

English summary :
Obscene Video of Delhi Metro has become a topic of discussion on social media. The latest case is of an objectionable porn video, which was posted on a porn website. This case has surfaced after posting on the porn website. The video has become viral on social media.


Web Title: Delhi metro viral video of intimate couple leaked, upload on porn website

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे