दीपक चौरसिया ने अरुंधति रॉय की यासिन मलिक के साथ तस्वीर शेयर कर कहा- 'अपना पासपोर्ट सरेंडर करिए, नया फार्म भरिए और अपना नाम...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 26, 2019 09:37 IST2019-12-26T09:37:32+5:302019-12-26T09:37:32+5:30

अरुंधति रॉय ने बुधवार (25 दिसंबर) को दिल्ली विश्वविद्यालय में एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि एनआरसी का लक्ष्य देश के मुस्लिम हैं। रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एनआरसी मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। 

Deepak Chaurasia on Arundhati Roy tweet Surrender your passport fill in a new form viral | दीपक चौरसिया ने अरुंधति रॉय की यासिन मलिक के साथ तस्वीर शेयर कर कहा- 'अपना पासपोर्ट सरेंडर करिए, नया फार्म भरिए और अपना नाम...'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर हैंडल दीपक चौरसिया

Highlightsदीपक चौरसिया के ट्वीट के नीचे प्रतिक्रिया देकर भी लोग लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय को ही ट्रोल कर रहे हैं।  तस्वीर में अरुंधति रॉय जेकेएलएफ लीडर यासिन मलिक से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं।

लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध करने का आह्वान किया है। अरुंधति रॉय ने बुधवार (25 दिसंबर) को दावा किया है कि एनपीआर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के लिए डेटाबेस का काम करेगा। जिसके बाद वह ट्रेंड में आ गई हैं। अरुंधति रॉय पर तंज करते हुए टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक ट्वीट किया है। जो वायरल हो रहा है।  दीपक चौरसिया ने ट्वीट कर अरुंधति रॉय को नया पासपोर्ट बनवाने की सलाह दी है। ट्वीट के साथ दीपक चौरसिया ने अरुंधति रॉय और कश्मीर का अलगावादी जेकेएलएफ लीडर यासिन मलिक की तस्वीर भी साझा की है। 

इस तस्वीर में अरुंधति रॉय जेकेएलएफ लीडर यासिन मलिक से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। दीपक चौरसिया ने ट्वीट कर लिखा, ''अरुंधति रॉय जी, अपना पासपोर्ट कल सरेंडर करिए, नया फार्म भरिए और अपना नाम रंगा-बिल्ला लिखवाईये! पता 7 रेसकोर्स रोड दीजिए! फिर अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करिए! फिर देखता हूं कि अगली बार बुकर पुरस्कार लेने आप कैसे जा पाती हैं! ऐसे बुद्धिजीवी से श्रमजीवी भले!''

दीपक चौरसिया के इस ट्वीट पर छह हजार रिट्वीट और 17.2 हजार लाइक्स हैं। (खबर लिखे जाने तक) दीपक चौरसिया के ट्वीट के नीचे प्रतिक्रिया देकर भी लोग लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय को ही ट्रोल कर रहे हैं। 

लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय NPR को लेकर क्या कहा? 

अरुंधति रॉय ने बुधवार (25 दिसंबर) को दिल्ली विश्वविद्यालय में एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि एनआरसी का लक्ष्य देश के मुस्लिम हैं। रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एनआरसी मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। 

Web Title: Deepak Chaurasia on Arundhati Roy tweet Surrender your passport fill in a new form viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे