Video: मध्य प्रदेश के मुरैना में अंतिम संस्कार के समय हिलने लगी लाश, मंजर देख हैरान रह गए लोग, लगे श्मशान घाट से भागने
By आजाद खान | Updated: June 1, 2023 13:17 IST2023-06-01T12:48:03+5:302023-06-01T13:17:28+5:30
जारी वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ लोग जीतू को एक गाड़ी में करके उसे डॉक्टर के पास ले जा रहे हैं। इसके बाद एक डॉक्टर द्वारा उसका उपचार भी होते हुए देखा जा रहा है।

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना एक अजीबो-गरीब घटना घटी है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है। यहां पर एक मृत व्यक्ति को जलाते समय जिंदा होने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल, अचानक बेहोश कर गिर जाने और होश नहीं आने के कारण जीतू प्रजापति के रिश्तेदारों ने समझा की उसकी मौत हो गई है।
ऐसे में उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां होनी लगी और बाद में उसे शमशान घाट लेकर जाकर उसकी लाश को चिता पर रख दिया गया था। ऐसे में अंतिम संस्कार करते समय घटनास्थल पर ही उसका शरीर हिलने लगा जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए और वहां से भागने लगे। इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है जहां प्रजापति की चेकअप करते हुए डॉक्टर दिखाई दे रहे हैं।
क्या दिखा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि जीतू प्रजापति को कुछ लोग एक गाड़ी में रख रहे है और क्लिप में यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि उनका चेकअप होने जा रहा है। क्लिप के अगले हिस्से में जीतू को जमीन परे लेटा हुआ देखा जा रहा है और उसके आसपास कई लोग भी मौजूद हैं।
MP Shocker: A dead man lying on the #funeral pyre woke up just before the last rites in #Morena, scaring away the crowd. A doctor was called and the man was admitted to hospital.#MadhyaPradeshpic.twitter.com/VHL1lHx0zq
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) May 31, 2023
वीडियो में एक डॉक्टर को भी देखा गया है जो जीतू का चेकअप कर जरूरी उपचार कर रहा है। घटना के बीच जीतू जमीन पर लेटा हुआ है और उसका शरीर किसी किस्म का हरकत नहीं कर रहा है। वहां मौजूद लोग आपस में बातचीत भी करते हुए दिखाई दे रहे है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना मुरैना के वार्ड नंबर 47 स्थित शांति धाम की है। यहां का रहने वाले जीतू प्रजापति काफी समय से किडनी संबंधित बीमारी से परेशान था। ऐसे में मंगलवार को वह अचानक गिर गया और लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन उसको होश नहीं आया था। ऐसे में उसे मृत समयझकर अंतिम संस्कार की तैयारियां होने लगी थी।
इस बीच जब उसकी चिता जलाने की कोशिश की गई तो उसका शरीर हरकत करने लगा जिसे देख वहां के लोग घबड़ा गए और वहां से भागने लगे। बाद में लोगों को यह एहसास हुआ कि जीतू की मौत नहीं हुई है तो उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उसका चेकअप हुआ और जरूरी उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।