VIDEO: महाकुंभ भगदड़ में गुम गई बहू, खोया-पाया केंद्र पहुंची सास, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 30, 2025 20:31 IST2025-01-30T20:31:38+5:302025-01-30T20:31:38+5:30
Daughter in law lost in Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ हादसे में कई ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार वालों से बिछड़ गए और उनके परिवार वाले रोते बिलखते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सास अपनी बहू को तलाश रही हैं।

VIDEO: महाकुंभ भगदड़ में गुम गई बहू, खोया-पाया केंद्र पहुंची सास, देखें वीडियो
Daughter in law lost in Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ हादसे में कई ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार वालों से बिछड़ गए और उनके परिवार वाले रोते बिलखते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सास अपनी बहू को तलाश रही हैं। जो महाकुंभ में हुई भगदड़ में बिछड़ गई वीडियो में सास बहू को तलाशने के लिए खोया-पाया केंद्र पहुंची। सरकार द्वारा महाकुंभ मेले में गुम हुए लोगों के लिए कंप्यूटराइज्ड खोया पाया केंद्र बनाए गए हैं। जहां जाकर लोग गुम हुए लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और जब वो मिल जा रहे हैं तो उनके पास मैसेज या फोन करके बताया जाता है।
महाकुंभ भगदड़ में गुम हुई बहू, तलाशने खोया-पाया केंद्र में भटक रही सास#MahakumbhStampede#Mahakumbh
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 30, 2025
Watch on YT- https://t.co/tPopuuInGdpic.twitter.com/1PDDGxjmXj