Video: जान-जोखिम में डालकर जवानों ने नदी में कूदकर बचाई लड़की की जान, लोगों ने कहा- ये हैं असली हीरो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2019 14:00 IST2019-07-16T14:00:49+5:302019-07-16T14:00:49+5:30

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीआरपीएफ कांस्टेबल ने समय रहते नदी में छलांग लगा दी, जिसकी वजह से लड़की की जान बच गयी।

CRPF jawans saved a girl from drowning in river viral video in jammu kashmir | Video: जान-जोखिम में डालकर जवानों ने नदी में कूदकर बचाई लड़की की जान, लोगों ने कहा- ये हैं असली हीरो

Video: जान-जोखिम में डालकर जवानों ने नदी में कूदकर बचाई लड़की की जान, लोगों ने कहा- ये हैं असली हीरो

Highlightsअधिकारियों के अनुसार दोनों कांस्टेबल सीआरपीएफ की 176वीं बटालियन से हैं। लड़की को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सीआरपीएफ के कांस्टेबलों ने नदी में डूब रही 14 साल की लड़की को बचा लिया। नदी में इतना तेद बहाव था कि जवान की भी जान जा सकती थी। लेकिन उसने अपनी जान की परवाह किये बिना नदी में छलांग लगा दी और लड़की को बचा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों का कहना है कि हमारे देश के ये ही असली हीरो हैं और लोग इनकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। 

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीआरपीएफ कांस्टेबल ने समय रहते नदी में छलांग लगा दी, जिसकी वजह से लड़की की जान बच गयी। अधिकारियों ने बताया कि पैर फिसल जाने के कारण नगीना तंगमार्ग स्थित नदी में गिर गयी थी, जिसकी तेज धारा उसे बहाकर ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि पास में मौजूद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवानों ने वहां पहुंचकर लड़की की जान बचायी। 

लड़की को बचाने के लिये दो जवान पानी के तेज बहाव में कूद गये जबकि दो अन्य जवान नीचे नदी की ओर भागे ताकि पहले दो जवानों के उसे नहीं ढूंढ पाने की स्थिति में वे उसे बचा सकें। अधिकारियों ने बताया कि एम जी नायडू और एन. उपेंद्र की पहली टीम ने लड़की को बचा लिया। 

अधिकारियों के अनुसार दोनों कांस्टेबल सीआरपीएफ की 176वीं बटालियन से हैं। दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवानों के ‘‘नि:स्वार्थ कर्तव्यपरायणता और लड़की की जान बचाने के उनके अनुकरणीय कार्य’’ के लिये सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर ने दोनों को ‘महानिदेशक प्रशस्ति चिह्न’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि लड़की को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: CRPF jawans saved a girl from drowning in river viral video in jammu kashmir

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे