VIDEO: मासूम को जिंदा चबा डाला, पानी में छुपा था मगरमच्छ, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 8, 2025 18:44 IST2025-03-08T18:44:44+5:302025-03-08T18:44:44+5:30
Crocodile Attack Dog and swallowed Video: पानी में मगरमच्छ सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है और अगर गलती से मगरमच्छ किसी को अपने जबड़े में जकड़ ले तो उसका बचना नामुमकिन हो जाता है।

VIDEO: मासूम को जिंदा चबा डाला, पानी में छुपा था मगरमच्छ, देखें वायरल वीडियो
Crocodile Attack Dog and swallowed Video: पानी में मगरमच्छ सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है और अगर गलती से मगरमच्छ किसी को अपने जबड़े में जकड़ ले तो उसका बचना नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नदी किनारे एक छोटा सा कुत्ता आता है तभी पानी में शिकार का इंतजार कर रहा मगरमच्छ कुत्ते को पलक झपकते ही अपने जबड़े में पकड़ लेता है और जिंदा निगल जाता है। इसके बाद एक और कुत्ता वहां आकर अपने साथी की तलाश करता है मगर जब तक मगरमच्छ वहां से जा चुका होता है।
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) March 7, 2025
वडोदरा में आई बाढ़ के वक्त शहर में बाढ़ के पानी में एक साथ 5 मगरमच्छ देखे गए थे।#Floods#GujratFloods#GujaratRains#GujratModelpic.twitter.com/vPb2WvPvUb