Video: चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस, कपल ने पार की सारी हदें, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 18, 2024 19:39 IST2024-09-18T19:39:55+5:302024-09-18T19:39:55+5:30
Couple Romance Viral Video: इंटरनेट पर बाइक राइडिंग के सैकड़ों वीडियो भरे पड़े हैं, ऐसे में एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बीच सड़क पर बाइक पर चलाते हुए एक कपल रोमांस कर रहा है।

Video: चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस, कपल ने पार की सारी हदें, देखें वायरल वीडियो
Couple Romance Viral Video: इंटरनेट पर बाइक राइडिंग के सैकड़ों वीडियो भरे पड़े हैं, ऐसे में एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बीच सड़क पर बाइक पर चलाते हुए एक कपल रोमांस कर रहा है। बाइक रोड पर तेजी से चलती जा रही है मगर कपल को इसकी बिलकुल भी परवाह नहीं है, लड़की बाइक पर लड़के की गोद में पीछे की ओर मुंह करके बैठी हुई है और लड़के से चिपकी हुई नजर आ रही है। इंटरनेट पर यूजर्स ऐसी स्टंटबाजी देखकर भड़क गए हैं, वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @GagandeepNews नाम के यूजर ने शेयर किया है और लिखा है की "मामला राजधानी दिल्ली के विकासपुरी फ्लाईओवर का है, देखिए इन लोगों को ना तो कानून का डर है और ना ही जिंदगी प्यारी, बस इन्हें लगी है रोमांस करने की बीमारी। "चलती बाइक पर कपल का ऐसा खुल्लम-खुल्ला रोमांस लोगों को हजम नहीं हो रहा है और कमेंट में लोग इन्हें जमकर लताड़ रहे हैं, यूजर ने लिखा है, "ऐसे लोगों के खिलाफ चालान के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए", "पहले मिले तो कूटना चाहिए पब्लिक को ही हद बेवक़ूफ़ी है", "निश्चित रूप से ये लोग रोड़ पर सरेआम अश्लीलता फैला रहे हैं इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए", वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।
चलती बाइक पर कपल ने किया खुल्लम-खुल्ला रोमांस, युवती ने किया लड़के को Kiss, वायरल हुआ वीडियो, मामला राजधानी दिल्ली के विकासपुरी फ्लाईओवर का है, देखिए इन लोगों को ना तो कानून का डर है और ना ही जिंदगी प्यारी, बस इन्हें लगी है रोमांस करने की बीमारी। @CPDelhi@dtptraffic… pic.twitter.com/s5kcpyZSRc
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) September 15, 2024