पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने का चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पर लगा आरोप, भारत के कोर्ट में पहुंचा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2020 18:41 IST2020-03-16T18:29:26+5:302020-03-16T18:41:37+5:30
लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 116 पहुंच गई है।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने का चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पर लगा आरोप, भारत के कोर्ट में पहुंचा मामला
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस खतरानाक वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई। इसके बाद इस वायरस ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया पर कब्जा कर लिया है। वहीं, भारत में अब तक इस वायरस से कुल 116 लोग संक्रमित हैं। इसी बीच कोरोना को लेकर भारत की एक कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पर शिकायत दर्ज किया गया है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर कोर्ट में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) और राजदूत सन बेई डोंग के खिलाफ परिवाद दर्ज हुआ है। कोर्ट में शिकायत करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा हैं। वहीं कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल करेगा।
शिकायत में कहा गया कि जानबूझकर साजिश के तहत चीन ने वायरस बना कर पूरे विश्व को दहशत करने का काम किया है। राष्ट्रपति पर आरोप है कि कोरोना वायरस बनाकर इसे फैलाकर पूरे विश्व को डराना और दहशत में डालना है।
लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 116 पहुंच गई है स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 110 थी।