कोरोना वायरस पर बना गाना ''मालिक संभाल लेना'' हुआ वायरल, स्मृति ईरानी ने भी शेयर कर लिखी दिल को छू लेने वाली बात

By पल्लवी कुमारी | Published: April 6, 2020 01:07 PM2020-04-06T13:07:53+5:302020-04-06T13:07:53+5:30

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई है।

Coronavirus Prayer Sambhaal Lena song viral manoj muntashir smriti irani share video | कोरोना वायरस पर बना गाना ''मालिक संभाल लेना'' हुआ वायरल, स्मृति ईरानी ने भी शेयर कर लिखी दिल को छू लेने वाली बात

Smriti Irani ( (File Photo)

Highlights''मालिक संभाल लेना'' गाने की बात की जाए तो इसमें सॉफ्ट म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। गीतकार मनोज मुंतशिर का कहना है कि गाने को लिखने का ख्याल उनके दिमाग में लॉकडाउन के बाद आया।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर का गाना ''मालिक संभाल लेना'' वायरल हो गया है। इस गाने को मनोज मुंतशिर ने 'कोरोना प्रेयर' का नाम दिया है। जो इंटरनेट पर इस वक्त काफी सुना जा रहा है। इस गाने को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

गाने के वीडियो को शेयर कर स्मृति ईरानी ने लिखा है, ''हर सुबह उज्जवल हो... हर रात रोशन हो... सुरक्षित रहें और घर पर रहें।'' स्मृति ईरानी का यह पोस्ट 75 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है।  

''मालिक संभाल लेना'' गाने की बात की जाए तो इसमें सॉफ्ट म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। गाने का पिक्चराइजेशन भी काफी सॉफ्ट और सोलफुल रखा गया है। कोरोना वायरस की महामारी के बीच आपको यह गाना मोटिवेट रखने में मदद कर सकता है। इस गाने में म्यूजिक रोचक कोहली ने दिया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 3,666 संक्रमित लोग हैं जबकि 291 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Coronavirus Prayer Sambhaal Lena song viral manoj muntashir smriti irani share video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे