कोरोना वायरस वापस जाओ: रामदास अठावले के बाद असम के छात्रों ने लगाया नारा, VIDEO हुआ वायरल

By निखिल वर्मा | Updated: March 12, 2020 12:14 IST2020-03-12T12:13:19+5:302020-03-12T12:14:08+5:30

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। भारत में कोरोना भगाने के फनी वीडियो बन रहे हैं। असम के छात्रों का 'कोरोना वापस जाओ' वाला वीडियो अभी Viral है।

Coronavirus go back After Ramdas Athawale, Assam students shout slogans video goes viral | कोरोना वायरस वापस जाओ: रामदास अठावले के बाद असम के छात्रों ने लगाया नारा, VIDEO हुआ वायरल

कोरोना वायरस के खिलाफ नारा लगाते छात्र (वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsकोरोना वायरस के प्रकोप में दुनिया भर के 60 फीसदी से ज्यादा देश आ चुके हैं. इसके रोकथाम के लिए सरकारें सक्रिय हो गई हैं.भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के खिलाफ नारा लगाते हुए असम के एक छात्रों के समूह का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है। वीडियो में छात्रों का समूह फुटबॉल खेलकर वापस आ रहा है और मैदान से वापस आते हुए वे कोरोना वायरस, वापस जाओ का नारा लगा रहे हैं। 29 सेकेंड के इस वीडियो को ट्विटर पर मृणाल तालुकदार ने शेयर किया है। मुणाल तालुकदार ने इसे शेयर करते हुए लिखा, कोरोना वायरस के खिलाफ पहला जनआंदोलन। इस वीडियो को अब तक 17 हजार देखा जा चुका है। इस वीडियो ट्वीट के रिप्लाई में कुछ यूजर्स ने बताया कि ये छात्र जोरहाट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के हैं।

 

#coronavirusindia The first mass protest against Coronavirus. Where else - Assam, home of all protest. pic.twitter.com/JgSEvYVhut

— Mrinal Talukdar (@mrinaltalukdar8) March 10, 2020

 

इससे पहले दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें रामदास आठवले मुंबई में चीनी महावाणिज्य दूत तांग गुओकाई और बौद्ध भिक्षुओं के साथ एक प्रार्थना सभा में 'गो कोरोना, गो कोरोना' का जाप कर रहे थे। इसके जरिए रामदास अठावले कोरोना वायरस से भारत छोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। रामदास अठावले इसके अलावा भी चर्चा में हैं। उन्हें बीजेपी ने महारष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

 

Central Minister Mr Ramdas Athawale requests Corona to go back from India 🤣 pic.twitter.com/4FJmmwwxP3

— Santosh Addagulla (@santoshspeed) March 10, 2020

 

WHO ने कोरोना वायरस को घोषित किया महामारी

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने 11  मार्च को कोरोना वायरस संकट को महामारी बताया है। इसके बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई है। कोरोना वायरस अब तक 123 देशों में फैल चुका है। इसके अलावा जापान के तट पर खड़ा डायमंड प्रिंसेस क्रूज भी कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर खड़ा है। इस खतरनाक वायरस के चलते दुनिया भर में 4600 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस का कहर कई देशों में बरप रहा है लेकिन मौतें सिर्फ 32 देशों में ही हुई है।


कोरोना वायरस से संक्रमित टॉप 10 देश

देश      केस           मौत

चीन    80796    3169
इटली 12462      827
ईरान  9000       354
दक्षिण कोरिया 7869 66
स्पेन             2277   55
फ्रांस             2281  48
अमेरिका       1329   38
जापान           639    16
ब्रिटेन             456    08
डायमंड क्रूज   696   07

(नोट: डायमंड प्रिंसेस क्रूज जापान तट पर खड़ा है)

हरियाणा में कोरोना वायरस महामारी घोषित

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा इतिहास वाले अंतरराष्ट्रीय क्रूज, चालक दल या यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण को प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे।

Web Title: Coronavirus go back After Ramdas Athawale, Assam students shout slogans video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे