कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- 'पीएम मोदी और इमरान खान एक ही मां के बेटे हैं', देखें वीडियो 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2019 13:36 IST2019-09-09T13:36:15+5:302019-09-09T13:36:15+5:30

रामनाथ राय कर्नाटक कांग्रेस के दक्षिण भारत के बड़े नेता हैं। पूर्व सीएम सिद्धारमैया की सरकार में रामनाथ राय वन और पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं।

congress ramanath rai controversial statement PM Modi & Imran Khan Are Sons Of Same Mother | कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- 'पीएम मोदी और इमरान खान एक ही मां के बेटे हैं', देखें वीडियो 

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- 'पीएम मोदी और इमरान खान एक ही मां के बेटे हैं', देखें वीडियो 

Highlightsवीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बीजेपी की सांसद शोभा करंदलाजे ने शेयर किया है। वीडियो को सामने आने के बाद फिलहाल अभी-तक कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया ने नहीं दी है।

कांग्रेस के कर्नाटक के नेता रामनाथ राय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमराम खान को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। उनका एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि पीएम मोदी और इमरान खान एक ही मां के बेटे हैं। वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद शोभा करंदलाजे ने ट्वीट किया है। वीडियो को ट्वीट कर महिला सांसद ने लिखा है, 'कांग्रेस के लोगों की सोच और संस्कृति एक बार फिर से सबके सामने आ गई है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री पीएम मोदी और पीएम इमरान खान की तुलना करते हैं और कहते हैं कि दोनों एक ही मां के बेटे हैं। कांग्रेस पार्टी का हमारे देश के प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने ही एक मात्र काम है।'

सांसद शोभा करंदलाजे ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें न्यूज 9 का लोगो लगा हुआ है। वीडियो में रामनाथ राय साउथ की भाषा में बोलते हुये दिख रहे हैं। वीडियो में अंग्रेजी में टैक्ट लिखा हुआ है, जिसमें लिखा है कि पीएम मोदी और इमरान खान एक ही मां के बेटे हैं। 

सांसद शोभा करंदलाजे द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद कांग्रेस नेता रामनाथ राय की आलोचना हो रही है। हालांकि कांग्रेस की ओर से रामनाथ राय के बयानों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

रामनाथ राय ने पीएम मोदी और इमरान खान की तुलना कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कांग्रेस के दफ्तर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी। इस प्रेस वार्ता में रामनाथ राय मोदी सरकार और कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा था। 

Web Title: congress ramanath rai controversial statement PM Modi & Imran Khan Are Sons Of Same Mother

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे