नई दिल्ली, 22 अगस्त: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जर्मनी की चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। हैम्बर्ग एयरपोर्ट पहुंचते ही कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल जींस टी शर्ट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।
राहुल के इस पोस्ट के तुरंत बाद ही इसके बाद से यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।
यहां वह दो सभाओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह ब्रिटेन जाएंगे जहां वह कुछ स्थानीय भारतीय मूल के सांसदों के सहयोग से 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले साल सितंबर में "इंडिया ऐट 70" विषय पर कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के छात्रों को संबोधित किया था। उन्होंने इस साल मार्च में सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी में एक सभा को संबोधित किया था और वह मलेशिया भी गए थे। उन्होंने बहरीन में भी प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया है जहां उन्हें वहां के शाह ने आमंत्रित किया था।