जर्मनी पहुँचे राहुल गांधी ने ट्वीट कीं ढ़ेर सारी तस्वीरें, जींस-टीशर्ट-जैकेट में देख यूजर्स ने लिए मजे

By स्वाति सिंह | Updated: August 22, 2018 17:20 IST2018-08-22T17:20:07+5:302018-08-22T17:20:07+5:30

इस यात्रा में उनके प्रवासी भारतीय लोगों से संवाद करने और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिलने की संभावना है। राहुल की यह यात्रा प्रवासी भारतीयों से संपर्क कायम करने के पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा है।

Congress President Rahul Gandhi Reached Germany Share photos in jeans-tshirt-jacket, twitteries make fun | जर्मनी पहुँचे राहुल गांधी ने ट्वीट कीं ढ़ेर सारी तस्वीरें, जींस-टीशर्ट-जैकेट में देख यूजर्स ने लिए मजे

जर्मनी पहुँचे राहुल गांधी ने ट्वीट कीं ढ़ेर सारी तस्वीरें, जींस-टीशर्ट-जैकेट में देख यूजर्स ने लिए मजे

नई दिल्ली, 22 अगस्त: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जर्मनी की चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। हैम्बर्ग एयरपोर्ट पहुंचते ही कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल जींस टी शर्ट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।



राहुल के इस पोस्ट के तुरंत बाद ही इसके बाद से यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।








बता दें कि इस यात्रा में उनके प्रवासी भारतीय लोगों से संवाद करने और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिलने की संभावना है। खबरों कि मानें तो उनकी यह यात्रा प्रवासी भारतीयों से संपर्क कायम करने के पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा है। इस यात्रा में उनके जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से भी मिलने की भी उम्मीद है।

यहां वह दो सभाओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह ब्रिटेन जाएंगे जहां वह कुछ स्थानीय भारतीय मूल के सांसदों के सहयोग से 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले साल सितंबर में "इंडिया ऐट 70" विषय पर कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के छात्रों को संबोधित किया था। उन्होंने इस साल मार्च में सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी में एक सभा को संबोधित किया था और वह मलेशिया भी गए थे। उन्होंने बहरीन में भी प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया है जहां उन्हें वहां के शाह ने आमंत्रित किया था।

Web Title: Congress President Rahul Gandhi Reached Germany Share photos in jeans-tshirt-jacket, twitteries make fun

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे