NPR: डिबेट में सवालों पर अटकीं, फुलफॉर्म भी नहीं बता पाईं कांग्रेस नेता, एक बार फिर ट्रेंड हो गया- #500LeRiaHai
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 28, 2019 14:24 IST2019-12-28T14:24:24+5:302019-12-28T14:24:39+5:30
कांग्रेस की ओर से एक अंग्रेजी समाचार चैनल की डिबेट में शामिल हुईं रिया डिसूजा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। डिबेट में उनकी हिस्सेदारी को लेकर ट्विटर पर एक बार फिर #500LeRiaHai ट्रेंड हो गया।

कांग्रेस नेता रिया डिसूजा की फाइल फोटो। (सोर्स- फेसबुक)
कांग्रेस की ओर से एक अंग्रेजी समाचार चैनल की डिबेट में शामिल हुईं रिया डिसूजा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। डिबेट में उनकी हिस्सेदारी को लेकर ट्विटर पर एक बार फिर #500LeRiaHai ट्रेंड हो गया। ट्विटर पर टीवी डिबेट का एक वीडियो वायरल रहा है, जिसमें एंकर रिया डिसूजा से राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को लेकर सवाल करता हुआ दिखाई देता है। डिबेट राहुल गांधी द्वारा एनआरसी और एनपीआर को गरीबों से जोड़े जाने वाले बयान को लेकर हो रही होती है। दरअसल, राहुल गांधी ने एनआरसी और एनपीआर को गरीबों पर एक तरह का टैक्स बताया था। उन्होंने इसकी तुलना नोटबंदी से की थी। इसी को लेकर डिबेट हो रही थी।
एंकर सवाल पूछता है- रिया डिसूजा पहली बार एनपीआर को कब कंडक्ट किया गया था, क्या आप जवाब दे सकती हैं?
रिया डिसूजा कहती है कि वह साल 2003 था। इस पर एंकर और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं- यह वर्ष 2010 था।
वीडियो में संबित पात्रा यह भी कहते सुनाई दे रहे है- अपने आपको शिक्षित करें।
रिया डिसूजा ने कहा कि यह अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए नहीं किया गया था।
एंकर कहता है- एनपीआर अल्पसंख्यकों को कैसे परेशान कर रहा है, आप बता सकती हैं? आपको पता है कि एनपीआर में आपसे धर्म के बारे में भी सवाल नहीं किया जाता है।
रिया कहती है- क्या अभी गरीब परेशान नहीं हो रहे हैं?
एंकर कहता है कि मैम मैं आपसे और कोई सवाल नहीं, एक सामान्य ज्ञान का प्रश्न पूछूंगा, आधार कौन लेकर आया?
रिया डिसूजा फिर से पूछने के लिए कहती हैं और चुप हो जाती हैं।
इसी बीच संबित पात्रा बोल चैनल का नाम लेते हुए बोल उठते हैं कि यह ऐतिहासिक डिबेट होने जा रही है। डिबेट में शामिल एक और प्रतिभागी कहता है- वह कांग्रेस की प्रोफेसनल सेल की सदस्य हैं।
संबित पात्रा एंकर से कहते हुए चुटकी लेते हैं- आप उन पर कठोर हो रहे हैं, उन्हें चार विकल्प दे दीजिए।
एंकर कहता है- मैडम आधार कैसे मुस्लिम-हिंदू और एनपीआर में अंतर करता है, मुझे बताइये। आपको कैसे लगता है कि एनपीआर मुस्लिमों के खिलाफ भेदभाव करता है? मुझे यह बताइये।
रिया कहती है- यह देखिए कि क्या चल रहा है। कृपया इसकी व्याख्या करें कि क्या चल रहा है।
एंकर पूछता है कि मैम एनपीआर का फुलफॉर्म क्या है, चलिए बेसिक से शुरू करते हैं।
इसी बीच एक बार फिर संबित पात्रा कहते हैं- मुझे इसमें मजा आ रहा है।
एंकर पूछता है कि पहली बार एनपीआर कब कंडक्ट किया गया था। कब इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर कंडक्ट किया गया था.. चलो आप यही बता दीजिए हमें आज..
इसी बीच डिबेट में शामिल एक शख्स कहता है- वह गूगल कर रही हैं।
इसके बाद डिबेट में ही बाकी सदस्यों द्वारा रिया डिसूजा ट्रोल की जाने लगती हैं।
आखिर में एंकर कहता है कि मैं यह साबित करने की कोशिश कर रहा हूं कि कई लोग चीजें के बारे में बिना कुछ जाने बोलने लगते हैं।
Ria D’Souza in yesterday’s @TimesNow interview #500LeRiaHaipic.twitter.com/w9kCDQNZ7x
— Bahut Scope hai (@Bahut_Scope_Hai) December 28, 2019
इस वीडियो लेकर यूजर्स ने हैशटैग #500LeRiaHai लिखते हुए रिया डिसूजा को घेरा। बता दें कि यह हैशटैग सितंबर में तब ट्रेंड हुआ था जब बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने रिया पर आरोप लगाया था कि वह अपने हैंडल से ट्वीट करने के लिए हर पोस्ट के 500 रुपये लेती हैं।
एक बार फिर से #500LeRiaHai के साथ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह की आईं-
Ria D’Souza in yesterday’s @TimesNow interview #500LeRiaHaipic.twitter.com/w9kCDQNZ7x
— Bahut Scope hai (@Bahut_Scope_Hai) December 28, 2019
Who's trending now#500LeRiaHai ?
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 28, 2019
Me to this trending 😂#500LeRiaHai
— ᎡᎪKᎬᏚᎻ (@rk47_ra) December 28, 2019
fresh memes in the market @sambitswarajpic.twitter.com/L2X9mbb5yg
When anchor asked questions to ria
— shweta Agarwal🇮🇳 (@obsequiousss) December 28, 2019
Ria - 👇
#500LeRiaHaipic.twitter.com/OZmnNpkJE9
#500LeRiaHai
— Mohit (@JIILCK85) December 28, 2019
Little Knowledge is a dangerous thing.
But No knowledge is a Congress' thing.
😂😂
Pappu The one who created
Pappu
⏬ ⏬ pic.twitter.com/4L3OtH8c6D
Journalist — What is the full form of NPR? #500LeRiaHai — pic.twitter.com/9BaDX5fXj7
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) December 28, 2019