कांग्रेसी नेता का वसीम रिजवी का गला काटने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान करने वाला वीडियो वायरल, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2021 10:11 IST2021-12-07T10:01:00+5:302021-12-07T10:11:37+5:30

वीडियो में वे कहते हैं, “वसीम रिजवी, 4 महीने से सुन रहा हूँ तेरे को मैं। बर्दाश्त जो है ना, तू खत्म कर देगा। ये जहां भी दिखे, इसकी हत्या कर दो और इसका गला लेकर मेरे पास आ जाओ। 50 लाख रुपए मेरे से ले लेना।

Congress Leader Mohd Feroz Khan places ₹50 lakhs bounty on Wasim Rizvi's Head Video viral | कांग्रेसी नेता का वसीम रिजवी का गला काटने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान करने वाला वीडियो वायरल, देखें

वसीम रिजवी (अब जितेंद्र नारायण त्यागी)

Highlightsकरीब 10 दस दिन पुराना है मोहम्मद फिरोज खान का ये वायरल वीडियोवीडियो में गला काटने वाले का केस भी लड़ने के लिए तैयार हैं फिरोज खान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया ट्विटर पर कांग्रेस नेता मोहम्मद फिरोज खान का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे ‘शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड’ के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (अब जितेंद्र नारायण त्यागी) का गला काटने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान कर रहे हैं और इतना ही नहीं, वे कोर्ट में उसकी पैरवी करने के लिए कह रहे हैं।   

हालांकि कांग्रेसी नेता का यह वीडियो 10 दिन पुराना है, जो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि वसीम रिजवी ने बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना स्थित शिव-शक्ति धाम में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में हिन्दू धर्म को अपना लिया।

बता दें कि मोहम्मद फिरोज खान हैदराबाद से कांग्रेस के टिकट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनकी वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर भी नजर आ रही है। वीडियो में वे वसीम रिजवी को लेकर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

वीडियो में वे कहते हैं, “वसीम रिजवी, 4 महीने से सुन रहा हूँ तेरे को मैं। बर्दाश्त जो है ना, तू खत्म कर देगा। ये जहां भी दिखे, इसकी हत्या कर दो और इसका गला लेकर मेरे पास आ जाओ। 50 लाख रुपए मेरे से ले लेना। सेशन कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक, इसका मर्डर करने वाले के लिए हर जगह वकील मैं रखूँगा। साथ खड़ा रहूँगा। ” 

यह पहला मौका नहीं है कि वसीम रिजवी (जितेंद्र नारायण स्वामी) जो कि अब हिन्दू धर्म में आ गए हैं, पर इस तरह की धमकियां या फतवे मिले हों। इस्लाम में सुधार की पैरवी करने के कारण उन्हें पहले भी इस तरह की धमकियां या फतवे निकाले जा चुके हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटवाने के लिए एक याचिका भी डाली थी। 
 

Web Title: Congress Leader Mohd Feroz Khan places ₹50 lakhs bounty on Wasim Rizvi's Head Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे