कपिल शर्मा ने दिल्ली मेट्रो में खिंचवाई तस्वीरें, ट्विटर पर हुए ट्रोल, यूजर ने लिखा- रूल मान लिए तो इंडियन कैसे

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 26, 2019 17:44 IST2019-12-26T17:40:50+5:302019-12-26T17:44:57+5:30

कपिल शर्मा ने दो तस्वीरें ट्वीट कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ट्रैफिट में अब अटकने की जरूरत नहीं है, मेट्रो की सवारी करें।'' इसी के साथ उन्होंने कुछ स्माइलीज का इस्तेमाल करते हुए हैशटैग में दिल्ली, दिल्ली मेट्रो और ट्रैफिक लिखा।

Comedian Kapil Sharma Clicks Photos, Twitterati say Photography not allowed in in Delhi Metro | कपिल शर्मा ने दिल्ली मेट्रो में खिंचवाई तस्वीरें, ट्विटर पर हुए ट्रोल, यूजर ने लिखा- रूल मान लिए तो इंडियन कैसे

कपिल शर्मा द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर।

Highlightsएक यूजर ने लिखा, ''सब जगह साफ लिखा है.. मेट्रो में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है.. आखिरकार भारतीय हैं.. नियम मान लिए तो भारतीय कैसे।''अमित श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा, ''कप्पू शर्मा जी.. मेट्रो में फोटो खींचना अलाउ नहीं है।''

टीवी पर कॉमेडी शो और फिल्मों में बतौर कलाकार नजर आने वाले कपिल शर्मादिल्ली मेट्रो में तस्वीरें खिंचवाकर ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर यूजर उन्हें मेट्रो के नियम-कायदे समझा रहे हैं। कपिल शर्मा ने दो तस्वीरें ट्वीट कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ट्रैफिट में अब अटकने की जरूरत नहीं है, मेट्रो की सवारी करें।'' इसी के साथ उन्होंने कुछ स्माइलीज का इस्तेमाल करते हुए हैशटैग में दिल्ली, दिल्ली मेट्रो और ट्रैफिक लिखा।

कपिल शर्मा के तस्वीरें ट्वीट करने की देर थी कि यूजर्स ने उन्हें नियम समझाना शुरू कर दिया।


एक यूजर ने लिखा, ''सब जगह साफ लिखा है.. मेट्रो में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है.. आखिरकार भारतीय हैं.. नियम मान लिए तो भारतीय कैसे।''


अमित श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा, ''कप्पू शर्मा जी.. मेट्रो में फोटो खींचना अलाउ नहीं है।''


एक यूजर ने लिखा, ''कपिल जी, आपको मेट्रो के अंदर की तस्वीरें लेने के लिए कौन से अधिकारी अनुमति देते हैं। स्पष्ट लिखा है कि फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है।''


सचिन नाम के यूजर ने लिखा, ''दिल्ली मेट्रो में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है इसलिए आप यात्रा के दौरान तस्वीर क्यों खींचते हैं, वैसे आप सबकी तस्वीर अच्छी है।''


हालांकि, कुछ यूजर्स ने कपिल शर्मा की तारीफ में कसीदे भी पढ़े, जिनकी प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं-





 

Web Title: Comedian Kapil Sharma Clicks Photos, Twitterati say Photography not allowed in in Delhi Metro

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे