बीच सड़क पर अंडे देते हुए कोबरा का दुर्लभ वीडियो हुआ वायरल
By रजनीश | Updated: May 6, 2019 17:51 IST2019-05-06T17:51:15+5:302019-05-06T17:51:15+5:30
सांप पकड़ने वाले ने जब उसको पकड़ने का प्रयास किया वह सड़क की तरफ चला गया। सड़क पर पहुंचते ही सांप ने अंडा देना शुरू कर दिया।

सांप को पकड़ लिया गया और उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
कर्नाटक की सड़क पर एक कोबरा के अंडे देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विडियो में सड़क पर बिखरे हुए कुछ अंडों को भी देखा जा सकता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक विडियो विडियो मादुर गांव में एक टीचर ने शूट किया है।
विडियो शूट करने वाले टीचर के ही घर में कोबरा था। जिसे देखने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इसको बाहर निकालने के लिए वो क्या करें। उन्होंने लोकल एरिया में ही रहने वाले सांप पकड़ने वाले एक एक्सपर्ट को बुलाया। सांप पकड़ने वाले ने जब उसको पकड़ने का प्रयास किया वह सड़क की तरफ चला गया। सड़क पर पहुंचते ही सांप ने अंडा देना शुरू कर दिया।
बाद में सांप को पकड़ लिया गया और उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया। उसके अंडों को सांप पकड़ने वाले ने यह कहते हुए रख लिया कि जब ये अंडे फूटेंगे या जब इनसे बच्चे निकलेंगे तो उन्हें भी छोड़ दिया जाएगा।