VIRAL: क्लास में तेल मालिश और गाना सुनती मैडम का वीडियो हुआ वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: July 21, 2025 13:49 IST2025-07-21T13:49:18+5:302025-07-21T13:49:18+5:30
Class Teacher Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक महिला टीचर क्लास में छात्रों के सामने गाना सुनते हुए बालों में तेल मालिश करती हुई नजर आ रही है।

VIRAL: क्लास में तेल मालिश और गाना सुनती मैडम का वीडियो हुआ वायरल
Class Teacher Viral Video:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक महिला टीचर क्लास में छात्रों के सामने गाना सुनते हुए बालों में तेल मालिश करती हुई नजर आ रही है। इससे पहले भी टीचर के खिलाफ अभिभावकों ने कई शिकायते की हुई हैं, वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। टीचर के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश भी दिए हैं, सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा की टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#उत्तरप्रदेश
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) July 20, 2025
प्रिंसिपल मैडम कौन से तेल से चंपी कर रही हैं??🤔
👉🏾 लाउडस्पीकर में क्लासिकल सांग का आनंद लेते हुए। सिंगार दानी से तेल निकाल कर सर में डाल-डाल कर मानसिक टेंशन दूर कर रही हैं।
👉🏾 सहायक अध्यापक द्वारा वीडियो बनाये जाने पर छात्र छात्राएं मुस्कुराते हुए इशारा कर रहे… pic.twitter.com/UW68wHqfhS