लाइव न्यूज़ :

चीनी सेना ने अमेरिकी बेस पर H-6 बम्बर्स से 'हमले' का जारी किया नकली वीडियो, देखें वीडियो 

By अनुराग आनंद | Updated: September 22, 2020 08:57 IST

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चीनी एच-6 बम्बर्स एक समुद्री एयरबेस पर बम गिराता है। वीडियो में कहा गया द गॉड ऑफ वार H-6K गोज ऑन द अटैक।

Open in App
ठळक मुद्देरिपोर्ट की मानें तो इस मामले में न तो चीन के रक्षा मंत्रालय और न ही अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।एक रिसर्च फेलो कोलिन कोह ने बताया है कि वीडियो का उद्देश्य चीन की ओर से लंबी दूरी तक मार करने की क्षमताओं के बारे में बताना था।चीनी सेना के मन में कहीं न कहीं एशियाई प्रशांत क्षेत्र में बने अमेरिकी बेस का डर समाया रहता है।

नई दिल्ली:  चीनी सेना दिन प्रतिदिन आक्रमक होता जा रहा है। यही वजह है कि ड्रैगन अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ ही साथ विश्व के ताकतवर मुल्कों को भी चुनौती दे रहा है। कोरोना महामारी के बीच चीन दुनिया भर में खुद को एक ताकतवर मुल्क के तौर पर स्थापित करने में लगा हुआ है। 

चीन की वायुसेना ने एक काल्पनिक वीडियो जारी कर अमेरिकी बेस पर हमले को दिखाने का प्रयास किया है। दरअसल, चीनी वायु सेना ने अपने वीवो अकाउंट से 2 मिनट 15 सेकेंड के इस वीडियो को साझा किया है। 

रॉयटर्स की मानें तो चीनी सेना ने इस वीडियो के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया है कि यदि जरूरत पड़ा तो चीन किस तरह अमेरिकी बेस को पलक झपकते ही तबाह कर सकता है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चीनी एच-6 बम्बर्स एक समुद्री एयरबेस पर बम गिराता है। वीडियो में कहा गया द गॉड ऑफ वार H-6K गोज ऑन द अटैक। इससे साफ है कि यह अमेरिकी बेस को दिखाने का ही प्रयास चीनी वायु सेना ने किया है। 

एक तरह से देखा जाए तो चीनी वायु सेना ने अमेरिका को वीडियो के माध्यम से चेतावनी देने का प्रयास किया है कि यदि अमेरिका चीन के रास्ते का रोड़ा बनने का प्रयास करता है तो अमेरिका पर चीन अपने बम्बर्सक से कहर बनकर टूट पड़ेगा। 

वीडियो से चीन का डर आया सामने, एशियाई-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का है ताकतवर बेस

बता दें कि इस वीडियो से साफ हो गया है कि चीनी सेना के मन में कहीं न कहीं एशियाई प्रशांत क्षेत्र में बने अमेरिकी बेस का डर समाया हुआ है। दरअसल, एशिया क्षेत्र में किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए अमेरिका का यह सर्वाधिक ताकतवर बेस माना जाता है। इसी बेस से अमेरिका एशिया की राजनीति व रणनीति को कंट्रोल करता है।

बड़ी संख्या में यहां अमेरिकी बम्बर्स तैनात हैं। जो न सिर्फ अत्याधुनिक हैं बल्कि पलक झपकते किसी मुल्क को तबाह कर सकते हैं। ऐसे में चीन के टारगेट पर यह अमेरिकी बेस होना स्वाभाविक ही है। रिपोर्ट की मानें तो चीनी वायु सेना ने वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि हम मातृभूमि की हवाई सुरक्षा के रक्षक हैं, हमारे पास मातृभूमि के आकाश की सुरक्षा का भरोसा रखने और विश्वास करने की योग्यता है।

दोनों देशों ने अधिकारिक तौर पर नहीं दिया है बयान

रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में न तो चीन के रक्षा मंत्रालय और न ही अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज के एक रिसर्च फेलो कोलिन कोह ने बताया है कि वीडियो का उद्देश्य चीन की ओर से लंबी दूरी तक मार करने की क्षमताओं के बारे में बताना था।

बता दें कि ताइवान की सीमा में एंट्री करने के लिए भी चीन इसी बम्बर्स का इस्तेमाल करता रहा है। यह माना जाता है कि यह सर्वाधिक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बम्बर्स है। चीनी वायु सेना को इस पर बेहद गर्व है। लेकिन, जो वीडियो चीनी सेना ने बनाया है उसनें हॉलीवुड सिनेमा की तस्वीर व वीडियो इस्तेमाल किया गया है।  

टॅग्स :चीनअमेरिकावायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो