VIDEO: स्कूल नाटक में बच्चों को फांसी पर लटकाया!, वायरल वीडियो देख भड़के लोग
By संदीप दाहिमा | Updated: February 2, 2025 16:32 IST2025-02-02T16:32:50+5:302025-02-02T16:32:50+5:30
Children Hanged in School Video Viral: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल मंच पर नाटक के दौरान तीन बच्चों को फांसी पर लटका हुआ दिखाया जाता है।

VIDEO: स्कूल नाटक में बच्चों को फांसी पर लटकाया!, वायरल वीडियो देख भड़के लोग
Children Hanged in School Video Viral: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल मंच पर नाटक के दौरान तीन बच्चों को फांसी पर लटका हुआ दिखाया जाता है। बच्चे हवा में झूलते हुए नजर आते हैं और एक शख्स दौड़ कर बच्चे को आकर सहारा देने की कोशिश भी करता है। स्कूल में ये नाटक गणतंत्र दिवस के मौके का बताया जा रहा है, जिसमें बच्चों को नकली फांसी दी जा रही है। कुछ यूजर्स बच्चों को फांसी देने और उनकी सुरक्षा के सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Ramraajya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
प्रोग्राम के लिए किसी की जिंदगी को यूं खतरे में डालना गलत है।
— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) January 28, 2025
सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल है।
कबकी और कहाँ की घटना इसकी जाँच कर इसका संज्ञान लिया जाना आवश्यक है। pic.twitter.com/ylTbrxq04s