VIDEO: हेयरकट कराने गए छोटे से बच्चे को आया नाई पर गुस्सा, रोते हुए कहा- तुम्हारे सारे बाल काट दूंगा...

By अमित कुमार | Updated: November 24, 2020 12:56 IST2020-11-24T12:54:57+5:302020-11-24T12:56:36+5:30

सोशल मीडिया पर बच्चों की कई तरह की वीडियो अक्सर लोगों के सामने आते ही रहते हैं। इन दिनों एक बच्चे के बाल कटाने वाला एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Child hilarious reaction during haircut goes viral watch full video here | VIDEO: हेयरकट कराने गए छोटे से बच्चे को आया नाई पर गुस्सा, रोते हुए कहा- तुम्हारे सारे बाल काट दूंगा...

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsबच्चे के गुस्से करने का अंदाज देखकर लोग खुद की हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। लगभग दो मिनट के इस वीडियो को देखकर हर कोई बच्चे की क्यूटनेस का फैन हो रहा है।वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों छोटे से बच्चे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा नाई से अपने बाल कटा रहा है। वीडियो को देख आपको समझ आ जाएगा कि आखिर इतनी छोटी सी उम्र में इस बच्चे के अंदर कितना गुस्सा भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर बच्चे के गुस्से करने का अंदाज देखकर लोग खुद की हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।  

बच्चे के बाल पर कैंची चलाने वाले नाई को हेयरकट करते समय बच्चे से लगातार डांट सुननी पड़ी। बच्चा कुर्सी पर बैठे रो रहा है और नाई उसके बाल काट रहा है। जैसे ही नाई ने उसके बालों को काटने के लिए पकड़ा, तो वो जोर से चिल्लाकर बोला- 'अरे क्या कर रहे हो... पूरे बाल काट दोगे क्या। इसके बाद नाई बच्चे का ध्यान भटकाने के लिए उससे उसका नाम पूछने लगता है। 

लगभग दो मिनट के इस वीडियो को देखकर हर कोई बच्चे की क्यूटनेस का फैन हो रहा है। वीडियो में नाई के सवाल पर बच्चे ने कहा, 'मेरा नाम अनुश्रुत है और अनुश्रुत बाल नहीं कटाना चाहता। मैं बहुत गुस्से में हूं. तुम्हारे भी सारे बाल काट दूंगा।' नाई भी इस प्यारी सी धमकी को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाता है। 

इस वीडियो को बच्चे के पिता अनूप ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिख है, 'मेरा बेटा अनुश्रुत, हर माता-पिता के लिए यह एक संघर्ष है।' 22 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट्स भी कर चुके हैं।  
 

Web Title: Child hilarious reaction during haircut goes viral watch full video here

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे