मुंबई : इंजेक्शन लेना हर किसी के लिए बेहद दुखदायी होता है । खासकर बच्चों को टीका लगवाने में काफी डर लगता है । कुछ भी हो जाए वह इंजेक्शन से बस भागना चाहते हैं । सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा टीका लगवाते समय गजब का बवाल कर रहा है । आपने टीका लगवाने से डरने वाले तो बहुत से लोग देखे होंगे, लेकिन इस लड़के की तरह हंगामा करते हुए आपने पहले किसी को नहीं देखा होगा ।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है । ट्विटर पर इस वीडियो को @AKookana नाम के यूजर ने शेयर किया है । वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- क्या हिम्मत है.. इंजेक्शन लगाने की.. आपकी हंसी नहीं रुक सकती...मुझे लगता है कि यह कश्मीर का बच्चा है...वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे को इंजेक्शन लगाया जा रहा है और उसकी मां ने पीछे से उसे पकड़ रखा है. लेकिन जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगाया जाता है वो जोर-जोर से चिल्लाने लगता है । इतना ही नहीं, बच्चा रोते हुए अजीबोगरीब आवाजें भी निकाल रहा है । उसे देखकर समझ ही नहीं आ रहा है कि वो रो रहा है या मजाक कर रहा है ।
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और एक-दूसरे को खूब शेयर भी कर रहे हैं । वीडियो में बच्चे की आवाजें सुनकर डॉक्टर साहब की तो हंसी ही नहीं रुक रही है बल्कि, बच्चे की मां भी उसे देखकर खूब हंस रही हैं । बच्चा रोते हुए डॉक्टर से गुस्से में कुछ बोल भी रहा है । यह वीडियो देखकर खूब कमेंट भी कर रहे हैं ।