छत्तीसगढ़ पहुंचा वाजपेयी का अस्थि कलश, शोकसभा में ठहाके लगाते दिखे बीजेपी सरकार के मंत्री

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 23, 2018 12:51 IST2018-08-23T12:51:50+5:302018-08-23T12:51:50+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

Chhatisgarh: BJP ministers laughing at Atal Bihari Vajpayee condolence | छत्तीसगढ़ पहुंचा वाजपेयी का अस्थि कलश, शोकसभा में ठहाके लगाते दिखे बीजेपी सरकार के मंत्री

छत्तीसगढ़ पहुंचा वाजपेयी का अस्थि कलश, शोकसभा में ठहाके लगाते दिखे बीजेपी सरकार के मंत्री

रायपुर, 23 अगस्तः पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक रायपुर पहुंचे। 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का कार्यक्रम रखा था जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इस मौके पर दो मंत्रियों की हंसी-ठिठोली ने सभा में असहज स्थिति पैदा कर दी।

वाजपेयी के अस्थि कलश को अटल प्रार्थना रथ से शहर में जगह-जगह ले जाया गया जहां लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद कलश को रायपुर कार्यालय स्थित एकात्म परिसर ले जाया गया। यहां भी दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा था। माहौल पूरी तरह से गंभीर था। क्षेत्रीय वेबसाइट लल्लूराम के मुताबिक इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल हंसी-ठिठोली करते हुए कैमरे में नजर आए। असहज स्थिति को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों मंत्रियों को डपटकर शांत कराया। देखिए वीडियो...

शोक सभा में मंत्रियों की ठिठोली का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी वाजपेयी के नाम पर राजनीति कर रही है। यही बीजेपी नेताओं का चरित्र है। वो अटल बिहारी को सच्चे मन से श्रद्धांजलि नहीं दे रहे हैं।

Web Title: Chhatisgarh: BJP ministers laughing at Atal Bihari Vajpayee condolence

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे