नाग की मौत का नागिन ने यूं लिया बदला, जानें क्या है पूरा मामला ?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 30, 2018 11:17 IST2018-07-30T11:17:43+5:302018-07-30T11:17:43+5:30
एक नागिन ने नाग की मौत का बदला लिया है। सुनने में थोड़ा विचित्र जरुर लगेगा लेकिन ये सत्य है कि एक नागिन अपने नाग की मौत का बदला एक इंसान से लिया है।

नाग की मौत का नागिन ने यूं लिया बदला, जानें क्या है पूरा मामला ?
सावन का महीना भगवान शिव के नाम का कहा जाता है। ऐसे में सावन के एक दिन पहले एक ऐसी घटना घटित हुई है कि लोगों की रुह कांप गई है। खबर के अनुसार एक नागिन ने नाग की मौत का बदला लिया है। सुनने में थोड़ा विचित्र जरुर लगेगा लेकिन ये सत्य है कि एक नागिन अपने नाग की मौत का बदला एक इंसान से लिया है।
ये घटना मामला जीरकपुर की है। खबर के अनुसार यहां के ढकोली क्षेत्र में गांव काठगढ़ के पास स्थित आंबेडकर कालोनी में एक 32 वर्षीय युवक शंकर को नाग ने काट लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ऐसे में घरवालों की मानें तो गुरुवार रेत रात एक नाग को जोड़ा घर में घुस आया। जिसके बाद एक सांप को शंकर ने मार दिया लेकिन दूसरा कहीं भाग गया। काफी देर भागे हुए सांप को ढूंढने के बाद भी वो नहीं मिला। इसके कुछ समय बाद शंकर और उसके घरवाले आराम से सो गए।
लेकिन घटना के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह शंकर जैसे ही जगा और बाथरूम गया तो एक सांप ने उसे काट लिया। यह देखकर घर वालों के होश उड़ गए। शोर मचाने पर लोग दौड़े आए और शंकर को अस्पताल लेकर गए। वहीं सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया।
पड़ोसी सुखविंदर सिंह ने बताया कि लोग इसे नागिन का बदला मान रहे हैं। वो इसलिए क्योंकि एक दिन पहले शंकर ने ही नाग को मारा था और उसने उससे ही अपनी बदला लिया। हालांकि शंकर की जान बच गई, लेकिन इस वाकये के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल शंकर अस्पताल में भर्ती है और इलाज चल रहा है।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!