VIDEO: फिल्मी स्टाइल में कार ने तोड़ी पुलिस नाकाबंदी , बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: December 19, 2024 20:48 IST2024-12-19T20:48:12+5:302024-12-19T20:48:12+5:30
Car Broke Police Barricade Video: सोशल मीडिया पर आपने पुलिस को गाड़ियों का पीछा करते हुए कई बार देखा होगा, मगर इस बार मामला उल्टा है। एक कार जिसे पुलिस रोकने का प्रयास करती नजर आती है।

VIDEO: फिल्मी स्टाइल में कार ने तोड़ी पुलिस नाकाबंदी , बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, देखें वायरल वीडियो
Car Broke Police Barricade Video: सोशल मीडिया पर आपने पुलिस को गाड़ियों का पीछा करते हुए कई बार देखा होगा, मगर इस बार मामला उल्टा है। एक कार जिसे पुलिस रोकने का प्रयास करती नजर आती है और कार रुकने का नाम नहीं लेती है और पुलिस नाकाबंदी को तोड़ते हुए एक मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटते हुए ले जाती है। इससे पहले आपने ऐसा फिल्मों में ही देखा होगा, खबरों के अनुसार बाद में पुलिस ने कार चालक को दबोच लिया है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर Decent Chaudhary नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
पुलिस वाले की एंट्री बहुत खतरनाक थी ।
— DECENT CHAUDHARY (@Decentladki1) December 16, 2024
मिथुन चक्रवर्ती को ही पूछे छोड़ दिया 😂🫣pic.twitter.com/LjKrcNTSrG
कार ने फिल्मी स्टाइल में तोड़ी नाकाबंदी बाइक को 100 मीटर तक घसीटा पुलिस ने पीछा कर दबोचा#Rajasthan#MAFIA#rajasthanpolicepic.twitter.com/21GMzBJ4P4
— Golden Hind News (@GoldenHindNews) December 17, 2024