CAA: प्रदर्शनकारियों को शांत कर रहे थे विधायक गयासुद्दीन, यूजर ने लिखा- कांग्रेस का देश विरोधी चेहरा सामने आया
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 20, 2019 16:56 IST2019-12-20T16:56:50+5:302019-12-20T16:56:50+5:30
गुजरात में प्रदर्शन की आड़ में पुलिसवालों के खिलाफ की गई हिंसा के मद्देनजर गयासुद्दीन के इस वीडियो को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

गुजरात से कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख कुछ लोगों को शांत करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है।
गुजरात से कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों को बस में चढ़ाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को लेकर कहा जा रहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे।
गुजरात में प्रदर्शन की आड़ में पुलिसवालों के खिलाफ की गई हिंसा के मद्देनजर गयासुद्दीन के इस वीडियो को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कथित प्रदर्शनकारियों को शांत करने वाले उनके इस बर्ताव को सोशल मीडिया पर कांग्रेस का देश विरोधी चेहरा तक कहा जा रहा है।
वहीं गयासुद्दीन का कहना है कि वह लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं।
While the nation stands with #GujaratPolice Congress MLA gyasuddin shaikh try to save this ‘Peaceful Protester of Ahmedabad
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) December 20, 2019
The anti national face of Congress is exposed once Again.#CAA_NRC_Protests#NationalAnthem#ISupportGujPolice#IndiaSupportsCAApic.twitter.com/PkuF608v0o
बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के सिलसिले में शुक्रवार को एक कांग्रेस पार्षद समेत 49 लोग को गिरफ्तार किए गए।
इससे पहले गुरुवार को शाह-ए-आलम इलाके में हो रहे प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन हिंसक हो चला था।
पुलिस ने दावा किया है कि प्रदर्शन के दौरान पथराव में 26 पुलिसकर्मी घायल हुए।
कांग्रेस पार्षद शहजाद खान पठान पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ को उकसाने का आरोप लगा है।
मामले को लेकर 50 लोगों को नामजद किया गया है।
गिरफ्तार लोगों पर हत्या के प्रयास, दंगा फैलाने और पुलिस को पिटने का आरोप लगा है।