'3-4% लोगों के टैक्स पर देश निर्भर', बॉलीवुड हीरोइन की इस बात का मनीष सिसोदिया ने दिया ऐसा जवाब कि हो रही वाहवाही
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 26, 2019 11:51 IST2019-12-26T11:40:56+5:302019-12-26T11:51:28+5:30
कंगना रनौत ने कहा, ''जब आप प्रदर्शन करते हैं तो पहली महत्वपूर्ण बात यह है कि कि आप हिंसक न हों। हमारी आबादी में केवल 3-4 फीसदी लोग टैक्स देते हैं, बाकी लोग वास्तव में टैक्स देने वालों पर निर्भर हैं। इसलिए देश में हंगामा खड़ा करने के लिए और बसें, ट्रेनें जलाने के लिए किसने आपको अधिकार दिया है।''

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो। (Image Source: Facebook/@ManishSisodiaAAP)
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर एक फिल्म अभिनेत्री प्रतिक्रिया पर जवाब देकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोधिया सोशल मीडिया पर लोगों के दिल जीत रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने जो बात कही, उसे एक आम आदमी की बात कहा जा रहा है।
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ''पंगा'' को लेकर प्रमोशन कर रही थीं, इसी दौरान उसने जब सीएए के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शनों को लेकर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ ही फीसदी लोग देश में टैक्स देते हैं और बाकी लोग उन पर निर्भर हैं।
कंगना रनौत ने कहा, ''जब आप प्रदर्शन करते हैं तो पहली महत्वपूर्ण बात यह है कि कि आप हिंसक न हों। हमारी आबादी में केवल 3-4 फीसदी लोग टैक्स देते हैं, बाकी लोग वास्तव में टैक्स देने वालों पर निर्भर हैं। इसलिए देश में हंगामा खड़ा करने के लिए और बसें, ट्रेनें जलाने के लिए किसने आपको अधिकार दिया है।''
हिंसा और पब्लिक प्रोपर्टी को नुक़सान पहुँचाना तो हर हाल में ग़लत है, यह इंसानियत और क़ानून दोनो के ख़िलाफ़ है. ..
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
पर यह देश सिर्फ़ 3% लोगों के टैक्स पर dependent नहीं है. एक सामान्य नौकरीपेशा, यहाँ तक कि एक दिहाड़ी मज़दूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है. 1/3 https://t.co/nCHv3tnX4e
कंगना की बात के जवाब में मनीष सिसोदिया ने अपने आधिकारिक गेतीन ट्वीट में अपनी बात कही। उन्होंने लिखा, ''हिंसा और पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाना तो हर हाल में गलत है, यह इंसानियत और कानून दोनो के खिलाफ है... पर यह देश सिर्फ 3% लोगों के टैक्स पर निर्भर नहीं है. एक सामान्य नौकरीपेशा, यहां तक कि एक दिहाड़ी मजदूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है। एक दिहाड़ी मजदूर भी जब बाजार से माचिस या नमक का पैकेट खरीदकर लाता है तो टैक्ससहित कीमत देकर आता है। चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है। और हाँ! एक सामान्य दिहाड़ी मजदूर भी...जब सिनेमा देखने जाता है तो... फिल्मी सितारों की करोड़ों की कमाई में योगदान भी देता है और इस देश के लिए टैक्स भी देता है। अब सोचिए कौन किस पर निर्भर है?''
मनीष सिसोदिया के जवाब को लेकर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ''बिल्कुल सही बात बोले हैं सर।''
बिलकुल सही बात बोले है सर।#CABAgainstConstitution#CAA_NRC_Protest
— Er. Arvind (@Arvindk38856791) December 24, 2019
एक यूजर ने लिखा, ''एक आम आदमी के लिए आप खड़े हुए, धन्यवाद सर।''
Thank you Sir, standing for common man
— Kalanadash (@Kalanadash7) December 24, 2019
नितेश भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा, ''एक दिहाड़ी मजदूर भी जब बाजार से माचिस या नमक का पैकेट खरीदकर लाता है तो टैक्ससहित कीमत देकर आता है। चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है।
वाह क्या जवाब दिया है आपने। सही बात है यह देश चंद लोगो के टैक्स पर नही जबकि पूरे लोगो के टैक्स पर डेवेलप कर रहा है।
— Nitesh Bhardwaj (@niteshb69) December 24, 2019
इसी तरह ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Absolutely right Sir
— Ashok Yadav (@aapkeashoky) December 24, 2019
Correct
— poonam kumari (@advpoonamkumari) December 24, 2019
सड़क पर भीख मांगने वाला भिखारी भी जब बाज़ार से कोई सामान खरीदता है, तो बिक्री कर, उत्पाद कर इत्यादि टैक्स अदा करता है
— Rakesh Kumar (@RakeshK77237823) December 24, 2019
Agree sir !!
— Manish kumar Bhardwaj (@manishkumaredu) December 24, 2019
Agree sir !!
— Manish kumar Bhardwaj (@manishkumaredu) December 24, 2019
Agree sir !!
— Manish kumar Bhardwaj (@manishkumaredu) December 24, 2019
definitely SIr
— Ayushman Chaurasiya (@AyushmanChaura1) December 24, 2019