Watch: अलीगढ़ में 4 साल की मासूम बच्ची को आवारा सांड ने बुरी तरह से कुचला, घटना का वीडियो हुआ वायरल
By रुस्तम राणा | Updated: March 9, 2023 16:15 IST2023-03-09T15:44:03+5:302023-03-09T16:15:38+5:30
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें एक सांड एक बच्चे को रौंदते हुए देखा जा सकता है। इस मामले से इलाके में दहशत का माहौल है क्योंकि कई आवारा सांड खुलेआम घूमते रहते हैं।

Watch: अलीगढ़ में 4 साल की मासूम बच्ची को आवारा सांड ने बुरी तरह से कुचला, घटना का वीडियो हुआ वायरल
अलीगढ़: अलीगढ़ में एक आवारा सांड ने 4 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र के धनीपुर मंडी की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें एक सांड एक बच्चे को रौंदते हुए देखा जा सकता है। इस मामले से इलाके में दहशत का माहौल है क्योंकि कई आवारा सांड खुलेआम घूमते रहते हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में बच्ची गली में अकेले नजर आ रही है। फिर अचानक सामने से काले रंग का सांड उसकी ओर आता है। बच्ची सांड को देखकर अपनी जगह पर खड़ी रहती है और जैसे ही सांड बच्ची के करीब आता है वह अपनी गति को और तेज करके उसे सींग मारता है।
सांड के मारने से बच्ची दूर जाकर गिरती है। इसके बाद सांड उस बच्ची के ऊपर जाकर बैठ जाता है। इस बीच एक शख्स गली से निकलकर बच्ची को बचाने के लिए दौड़कर आता है। वहीं दूसरा शख्स स्कूटी से बच्ची को बचाने आता है। पहले वाला शख्स सांड के नीचे से बच्ची को उठा लेता है।
*NEWS ALIGARH UP*
— Mohd Akram Khan (@akramaajtak) March 9, 2023
आवारा सांड का आतंक आपके सामने
मासूम बच्चे को बुरी तरह आवारा सांड ने रौंदा
सड़कों पर हादसों का नहीं,,मौत का कारण बनकर घूम रहे हैं आवारा सांड
गाँधी पार्क थाना इलाके के धनीपुर मंडी इलाके का मामला‼️ pic.twitter.com/wPnVn3brJh