VIDEO: पार्टी में सांड का आतंक, मेहमानों को पटका मची भगदड़, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 14, 2025 20:59 IST2025-05-14T20:58:48+5:302025-05-14T20:59:46+5:30
Bull Attacked Guests Video Viral: सोशल मीडिया पर एक पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सांड अचानक से पार्टी में बेकाबू हो जाता है और सीधा स्टेज पर चढ़ जाता है।

VIDEO: पार्टी में सांड का आतंक, मेहमानों को पटका मची भगदड़, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: पार्टी में सांड का आतंक, मेहमानों को पटका मची भगदड़, देखें वायरल वीडियो
Bull Attacked Guests Video Viral: सोशल मीडिया पर एक पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सांड अचानक से पार्टी में बेकाबू हो जाता है और सीधा स्टेज पर चढ़ जाता है। इसके बाद जो कोई सांड के सामने आता है वो उसे उठाकर पटक देता है। पार्टी में नाचते-गाते मेहमान अचानक जान बचाकर भागने लगते हैं। वीडियो के शुरुआत में नजर आता है की फैमली फंक्शन में सांड को लेकर कोई शख्स आता है जो उनकी रस्सी पकड़े रहता है। इसके बाद सांड अचानक बेकाबू हो जाता है जिसके बाद सब डरकर भागने लगते हैं।
Panic at the disco after a Bull attack:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 13, 2025
pic.twitter.com/KHhySUOgSC