VIDEO: ट्रैक्टर मुकाबले में ड्राइवर की मौत, स्टंट बना जानलेवा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 8, 2025 18:51 IST2025-01-08T18:51:13+5:302025-01-08T18:51:13+5:30
Tractor Stunt Video: यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो ट्रेक्टर आपस में मुकाबला कर रहे थे की कौन किस को खींच कर ले जाएगा।

VIDEO: ट्रैक्टर मुकाबले में ड्राइवर की मौत, स्टंट बना जानलेवा, देखें वायरल वीडियो
Tractor Stunt Video: यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो ट्रेक्टर आपस में मुकाबला कर रहे थे की कौन किस को खींच कर ले जाएगा। मगर पलक झपकते ही ये मुकाबला बड़े हादसे में बदल गया, एक ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Abhimanyu1305 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है। 'दो ड्राइवर अपने-अपने ट्रैक्टर का पॉवर दिखा रहे थे। जिसमें एक ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर'।
#बुलंदशहर
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) January 8, 2025
👉🏾 दो ड्राइवर अपने-अपने ट्रैक्टर का पॉवर दिखा रहे थे। जिसमें एक ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर रबड़ हो गया।
👉🏾 मौके पर दोनों ड्राइवरों का परिवार मुकाबला देख रहा था, हादसा होने के बाद मृत ड्राइवर का परिवार चीख पुकार शुरू कर दिया। pic.twitter.com/xg3PYmp2cT