SHOCKING: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर की तड़प-तड़प कर मौत, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 2, 2025 18:09 IST2025-07-02T18:09:55+5:302025-07-02T18:09:55+5:30
Bulandshahr Kabaddi Player Dies: सोशल मीडिया पर एक प्लेयर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी कुत्ते के काटने से जान चली गई।

SHOCKING: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर की तड़प-तड़प कर मौत, देखें वीडियो
Bulandshahr Kabaddi Player Dies: सोशल मीडिया पर एक प्लेयर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी कुत्ते के काटने से जान चली गई। बुलंदशहर के स्टेट लेवल के कबड्डी प्लेयर ब्रजेश सोलंकी को एक महीने पहले कुत्ते ने काटा था, रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रजेश ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था। ब्रजेश के आखिरी समय का बेहद दुखद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों में आंसू हैं। कमेंट्स में लोग पूछ रहे हैं आखिर क्यों रैबीज का इलाज नहीं मिल पाया है, वीडियो में प्लेयर को ऐसे तड़पते हुए देखना बेहद दर्दनाक है।
मौत से पहले तड़पता यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बुलंदशहर का स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी है। कुछ दिन पहले एक पिल्ले को बचाने के दौरान पिल्ले ने उसे काट लिया था। बृजेश ने लापरवाही बरती और रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया। ऐसे में रेबीज शरीर में फैलने से गोल्ड मेडलिस्ट ब्रजेश… pic.twitter.com/nhSZk52JvE
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 2, 2025
#बुलंदशहर में कुत्ते के पिल्ले के काटने से स्टेट लेवल कबड्डी प्लयेर की मौत,1 माह पूर्व कुत्ते के पिल्ले की जान बचाने के दौरान पिल्ले ने ही बिजेंद्र लो बना लिया था शिकार,नहीं लगवाया था एंटी रेबीज,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव फराना निवासी थे कबड्डी प्लयेर ब्रजेश सोलंकी pic.twitter.com/b6FROXSzNp
— हिंदी दैनिक रियल न्यूज़ (@as6609536) July 2, 2025