टॉयलेट में इतनी बड़ी छिपकली के मिलने से ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड का डर के मारे हुआ बुरा हाल, ऐसे बनाया वीडियो

By आजाद खान | Updated: February 2, 2022 14:11 IST2022-02-02T14:07:53+5:302022-02-02T14:11:52+5:30

ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड के मुताबिक, बिना किसी को परेशान किए वह छिपकली वहां से अपनेआप बाहर चली गई थी।

British man Jason Kingman girlfriend Chantima Chairisuk was upset due fear finding such big lizard toilet thailand video viral | टॉयलेट में इतनी बड़ी छिपकली के मिलने से ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड का डर के मारे हुआ बुरा हाल, ऐसे बनाया वीडियो

टॉयलेट में इतनी बड़ी छिपकली के मिलने से ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड का डर के मारे हुआ बुरा हाल, ऐसे बनाया वीडियो

Highlightsहोटल के टॉयलेट में ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड को एक छिपकली के पाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छिपकली को टॉयलेट से बाहर आते देखा जा रहा है। ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड के अनुसार, इस तरीके से छिपकली को उन्होंने पहली बार देखा है।

थाईलैंड में छुट्टियां मानने गए एक ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड ने टॉयलेट में कुछ ऐसा देखा जिस जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, ब्रिटिश शख्स की गर्लफ्रेंड को टॉयलेट में एक छिपकली दिखाई दी जिसके बाद वह डर गई थी। उस शख्स ने बताया कि जब उसकी गर्लफ्रेंड टॉयलेट को इस्तेमाल करने के लिए गई थी तो उसी समय उसको एक छिपकली मिली थी। उसकी गर्लफ्रेंड ने बताया कि वे इससे पहले भी ऐसे छिपकली देखी है, लेकिन टॉयलेट में इस तरीके से छिपकली को देखना उनके लिए पहली बार है। इस खबर को CGTN ने रिपोर्ट किया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, जेसन किंगमैन और उनकी गर्लफ्रेंड चान्तिमा चेयरिसुक थाईलैंड के पथुम थानी के एक होटल में छुट्टियां मानने गए थे। इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड ने जब टॉयलेट को इस्तेमाल करना चाहा और इसके के लिए वह टॉयलेट में गई तो उसमें एक जानवर को देख वह हैरान रह गई थी। गर्लफ्रेंड ने बताया कि उसने टॉयलेच से बाहर निकलते हुए एक छिपकली देखी थी। छिपकली जिस तरीके से मुंह निकाल रही थी। उसे देख पहले वह पहले डर गई थी और इससे उनका बुरा हाल हो गया था। 

टॉयलेट में छिपकली को देख बॉयफ्रेंड भी रह गया दंग

जेसन किंगमैन की गर्लफ्रेंड ने जब छिपकली को देखी तो उसने अपने बॉयफ्रेंड को टॉयलेट में बोलाया और इसकी जानकारी दी। उसका बॉयफ्रेंड भी इस तरीके के छिपकली को देख दंग रह गया। हालांकि छिपकली ने किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाई और वह वहां से चली गई थी। इस पूरे घटना को उसकी गर्लफ्रेंड ने कैमरे में कैद कर लिया था जो अब वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। 

Web Title: British man Jason Kingman girlfriend Chantima Chairisuk was upset due fear finding such big lizard toilet thailand video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे