ब्रिटेन के फैशन डिजाइनर टॉम सिल्वरवुड ने 1500 फेंके मास्क तैयार किया बेहद खूबसूरत दूल्हन का लिबास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2021 18:01 IST2021-07-21T18:01:44+5:302021-07-21T18:01:44+5:30

ड्रेस कि खास बात यह है कि इसे  फेंके गए 1500 मास्क से तैयार किया गया है। बता दें कि टॉम सिल्वरवुड की इस ड्रेस को वेडिंग प्लानर वेबसाइट Hitched ने फंड किया है।

British fashion designer Tom Silverwood has designed a very beautiful bride dress from 1500 masks | ब्रिटेन के फैशन डिजाइनर टॉम सिल्वरवुड ने 1500 फेंके मास्क तैयार किया बेहद खूबसूरत दूल्हन का लिबास

1500 अपसाइकिल्स फेस मास्क  की ये ड्रेस दुनियाभर में लोगों के बीच खुब चर्चित हो रही है।

Highlightsइस ड्रेस में कमर के पास हाइलाइट देने के लिए डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक पीपीई का भी डिज़ाइनर ने बड़ी ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया हैबतादें कि टॉम सिल्वरवुड की इस ड्रेस को वेडिंग प्लानर वेबसाइट Hitched ने फंड किया हैइंग्लैंड में कोरोना महामारी की वजह से लगी हुई तमाम पाबंदियां लगभग अब खत्म होने जा रही हैं

कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में जिस चीज की अहमियत सबसे ज्यादा बड़ी है वो है फेस मास्क। 

मास्क का बढ़ता कूड़ा भी दुनिया के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। ऐसे में कुछ लोग इन्हीं मास्क के साथ नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। ब्रिटेन में भी एक फैशन डिज़ाइनर टॉम सिल्वरवुड ने मास्क का इस्तेमाल इतने कमाल तरीके से किया है, जिसे देख हर कोई उनकी तारिफ कर रहा है।

बतादें कि इंग्लैंड में कोरोना महामारी की वजह से लगी हुई तमाम पाबंदियां लगभग अब खत्म होने जा रही हैं।  साथ ही अब यहां शादियों पर लगी रोक भी हट जाएगी। इसी मौके पर एक डिजाइनर ने दुल्हन की एक बेहद ही खूबसूरत ड्रेस भी लांच की है। इस ड्रेस कि खास बात यह है कि इसे  फेंके गए 1500 मास्क से तैयार किया गया है। बतादें कि टॉम सिल्वरवुड की इस ड्रेस को वेडिंग प्लानर वेबसाइट Hitched ने फंड किया है।

Hitched वेबसाइट की एडिटर सराह एलार्ड ने कहा कि इस बात से वो काफी खुश हैं कि अब शादियों का मौसम अब लौट रहा है। इस ड्रेस को मॉडल जेमिमा हैम्ब्रो ने पहनकर लंदन में सेंट पॉल कैथेड्रल के पास फोटोशूट कराया है। इस पूरी ड्रेस की खासियत ये है कि इसे तैयार करने में सफेद फेस मास्क का प्रयोग किया गया है। यह वेड़िग ड्रेस बेहद ही खूबसूरत दिखने के कारण जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

इस ड्रेस में कमर के पास हाइलाइट देने के लिए डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक पीपीई का भी डिज़ाइनर ने बड़ी ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया  है। ये ड्रेस देखने में इतनी आकर्षक लग रही है कि इसे देख अंदाजा लगा नामुमकिन है कि इसे मास्क से बनाया गया है। यही वजह भी है कि 1500 अपसाइकिल्स फेस मास्क  की ये ड्रेस दुनियाभर में लोगों के बीच खूब चर्चित हो रही है।

Web Title: British fashion designer Tom Silverwood has designed a very beautiful bride dress from 1500 masks

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे