इस शख्स ने गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जेट स्की से पार किया समुद्र, हो गई जेल, जानें वजह?

By स्वाति सिंह | Updated: December 16, 2020 18:28 IST2020-12-16T18:24:14+5:302020-12-16T18:28:21+5:30

डेल मैकलॉघ्लन ने शुक्रवार को स्कॉर्ट लैंड के व्हिटॉर्न से इस्ले ऑफ मैन की दूरी एक जेट स्की के जरिए पार की। इस 40 किलोमीटर के आयरिश सागर को पार करने में डेल मैकलॉघ्लन को लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगा।

britain Man Is Jailed After Taking Jet Ski Across Irish Sea to See Girlfriend | इस शख्स ने गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जेट स्की से पार किया समुद्र, हो गई जेल, जानें वजह?

डेल मैकलॉघ्लन ने शुक्रवार को स्कॉर्ट लैंड के व्हिटॉर्न से इस्ले ऑफ मैन की दूरी एक जेट स्की के जरिए पार की।

Highlightsएक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जेट स्की से समुद्र पार कर उसके घर पहुंच गया।पुलिस ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को तोड़ने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर एक महीने के लिए जेल भेज दिया।इन दिनों ब्रिटेन के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है।

ब्रिटेन में एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जेट स्की से समुद्र पार कर उसके घर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को तोड़ने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर एक महीने के लिए जेल भेज दिया। मालूम हो कि इन दिनों ब्रिटेन के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल मैकलॉघ्लन ने शुक्रवार को स्कॉर्ट लैंड के व्हिटॉर्न से इस्ले ऑफ मैन की दूरी एक जेट स्की के जरिए पार की। इस 40 किलोमीटर के आयरिश सागर को पार करने में डेल मैकलॉघ्लन को लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगा। 

28 साल के डेल मेक्लॉफलेन ने स्वीकार किया कि वो आइल ऑफ मैन द्वीप पर गैर-कानूनी तरीके से आया है जिसके बाद उसे चार हफ्तों के लिए जेल की सजा सुनाई गई है। यहां के कानूनों के मुताबिक, सिर्फ स्पेशल परमिशन के सहारे ही नॉन रेसीडेंट्स लोग यहां आ सकते हैं। 

डेल पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर द्वीप के कानून को तोड़ने की कोशिश की है और कोरोना महामारी के दौर में यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरे को बढ़ाने का काम किया है। वहीं डेल के वकील का कहना था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे और यही वजह है कि अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहते थे। 

बताया जा रहा है कि ये शख्स जेट स्की के सहारे 40 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था। अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचने के बाद दोनों नाइटक्लब गए थे। यहां पहुंचकर डेल ने अपनी आइडेंटिटी को लेकर झूठ कहा था लेकिन गंभीर पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया था कि वे गैर-कानूनी तरीके से यहां पहुंचे हैं और इसके बाद पुलिस ने डेल को गिरफ्तार कर लिया था। 
 

Web Title: britain Man Is Jailed After Taking Jet Ski Across Irish Sea to See Girlfriend

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे