Viral Video: लड़के ने लिफ्ट के बटन पर किया पेशाब, बाहर निकलते समय हो गया हादसा, इंटरनेट यूजर ने कहा- 'सच होता है कर्मा'
By आजाद खान | Updated: August 27, 2023 09:48 IST2023-08-27T09:43:04+5:302023-08-27T09:48:59+5:30
ऐसे में जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है यूजर्स इसे लेकर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि कर्मा सच्च में होता है।

फोटो सोर्स: Twitter@cctvidiots
Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के को उसके ही कर्मों का फल उसे तुरंत ही मिल जाता है। यह वीडियो कहां का है इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन वीडियो से जो सिख मिली है उसे हर कोई इस क्लिप को देखना चाहिए।
क्या दिखा वीडियो में
जारी इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक लड़का लिफ्ट में अकेले जा रहा था। इस बीच वह लिफ्ट में लगे बटन पर पेशाब करता दिख रहा है। वह लिफ्ट को ऑपरेट करने वाले सारे बटन पर पेशाब करते और बदमाशी करते हुए दिख रहा है। ऐसे में जब वह पेशाब कर लेता है तो वह अपनी पैंट की जिप बंद कर लिफ्ट में खड़ा हो जाता है और अपनी मंजिल आने का इंतजार करता है।
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 23, 2023
ऐसे में जब उसकी मंजिल आ जाती है तब वह वह बाहर निकलना चाहता है लेकिन लिफ्ट की गेट खुलती नहीं है। इसके बाद वह लिफ्ट के बटन को दबाता है लेकिन फिर भी गेट नहीं खुलता है और उसकी लाइट भुकभुकाने लगती है। क्लिप में देखा गया है कि कुछ समय लिफ्ट में अंधेरा हो जाता है और वह लड़का काफी घबराया हुआ भी दिखने लगता है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को सोशल माीडिया एक्स पर @cctvidiots नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है। ऐसे में जब से इसे अपलोड किया गया है तब से इसे 2.39 करोड़ बार देखा जा चुका है। यही नहीं क्लिप को 231 हजार से भी ज्यादा बार लाइक्स भी मिल चुका है।
लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे है जिस कारण वे इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे है। ऐसे में वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि उसने अपनी क्रब खुद खोदी है। एक और यूजर ने लिखा है कि कर्मा सच्च में होता है।