VIDEO: डॉक्टर के पास पहुंचा टाइगर!, दांतों में फंसी हड्डी से था परेशान, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 16, 2024 20:38 IST2024-10-16T18:06:46+5:302024-10-16T20:38:13+5:30
Bone Stuck in Tiger Teeth: सोशल मीडिया एक्स पर 16 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक टाइगर के जबड़े में कुछ फंसा हुआ है और एक डेंटिस्ट की मदद से इसे बाहार निकाला जा रहा है।

VIDEO: डॉक्टर के पास पहुंचा टाइगर!, दांतों में फंसी हड्डी से था परेशान, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIRAL VIDEO: डॉक्टर के पास पहुंचा टाइगर!
Bone Stuck in Tiger Teeth: सोशल मीडिया एक्स पर 16 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक टाइगर के जबड़े में कुछ फंसा हुआ है और एक डेंटिस्ट की मदद से इसे बाहार निकाला जा रहा है। डॉक्टर हाथ में हथोड़ा लिए हड्डी जैसी चीज को निकालने की कोशिश करता नजर आ रहा है। कुछ ही देर में डॉक्टर की मेहनत रंग लाती है और फंसी हुई चीज बाहर आ जाती है। हमारी आप से रिक्वेस्ट है की आप ऐसा बिलकुल भी न करें, ये वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
Vet removing a bone stuck to a tigers tooth pic.twitter.com/WjmqFNw8fZ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 15, 2024