लाइव न्यूज़ :

गाय के शरीर पर चुनावी विज्ञापन उकेरे जाने को लेकर कांग्रेस पर भड़की भाजपा, कहा-बेहद शर्मनाक

By भाषा | Updated: September 18, 2020 20:30 IST

गुड्डू ने कहा कि गाय के शरीर पर चुनावी विज्ञापन उकेरे जाने से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के ही किसी कार्यकर्ता ने उन्हें बदनाम करने के लिये साजिश के तहत यह हरकत की है और गाय के फोटो को सोशल मीडिया पर डाला है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस द्वारा गाय के शरीर पर चुनावी विज्ञापन उकेरे जाने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने शुक्रवार को तीखी आपत्ति जतायी। सफेद गाय की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उसके शरीर पर रंगों से लिखा दिखायी दे रहा है-"सांवेर का विकास, प्रेमचंद गुड्डू।"

इंदौर: आगामी उपचुनावों के लिये मध्यप्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में गाय के शरीर पर चुनावी विज्ञापन उकेरे जाने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने शुक्रवार को तीखी आपत्ति जतायी। सफेद गाय की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उसके शरीर पर रंगों से लिखा दिखायी दे रहा है-"सांवेर का विकास, प्रेमचंद गुड्डू।"

गाय के शरीर पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा भी उकेरा गया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने एक बयान में कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि गुड्डू ने अपने चुनावी विज्ञापन के लिये गौ माता का इस्तेमाल किया है। इस हरकत पर कांग्रेस उमीदवार के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिये।"

उधर, गुड्डू ने कहा कि गाय के शरीर पर चुनावी विज्ञापन उकेरे जाने से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के ही किसी कार्यकर्ता ने उन्हें बदनाम करने के लिये साजिश के तहत यह हरकत की है और गाय के फोटो को सोशल मीडिया पर डाला है। इस बीच, सांवेर पुलिस थाने के उप निरीक्षक मनोज कटारिया ने कहा, "सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का खुद संज्ञान लेते हुए हमने सांवेर क्षेत्र में संबंधित गाय की तलाश की। लेकिन हमें वह नहीं मिली। शायद यह गाय इस क्षेत्र के बाहर की है।"

इस बीच, पशु हितैषी संस्था "पीपुल फॉर एनिमल्स" की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने बताया कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन को शिकायत कर कहा है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मूक पशुओं का इस्तेमाल तत्काल रुकवाया जाये क्योंकि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत यह एक अपराध है।

सांवेर, सूबे के उन 28 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां आने वाले दिनों में उप चुनाव होने हैं। हालांकि, चुनावी कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। भाजपा ने इस सीट पर गुड्डू के खिलाफ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मैदान में उतारा है। 

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो