'क्या सावरकर कायर थे जो माफी मांगी', अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बहाने शिवसेना पर कसा तंज, कांग्रेस नेता को इस बात के लिए बताया सही

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 14, 2019 17:17 IST2019-12-14T17:17:14+5:302019-12-14T17:17:14+5:30

राहुल गांधी ने ''भारत बचाओ रैली'' में कहा, ''कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहता है।'' उन्होंने कहा, ''संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है।''

BJP Amit Malviya says ‘Veer Savarkar was a coward who apologized’ over rahul gandhi Statement | 'क्या सावरकर कायर थे जो माफी मांगी', अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बहाने शिवसेना पर कसा तंज, कांग्रेस नेता को इस बात के लिए बताया सही

'क्या सावरकर कायर थे जो माफी मांगी', अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बहाने शिवसेना पर कसा तंज, कांग्रेस नेता को इस बात के लिए बताया सही

Highlightsअमित मालवीय ने ट्वीट पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर शिवसेना की राय पूछी है। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन टूटने के बाद से दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।  

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस राहुल गांधी ने ''रेप इन इंडिया'' वाली टिप्पणी पर बीजेपी की ओर माफी की मांग किए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को भारत बचाओ रैली कहा कि उनका नाम ''राहुल सावरकर'' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ। सोशल मीडिया पर यह पंच लाइन और वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले में बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने शिवसेना पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के इस बयान के बाद उन्हें शिवसेना के बयान का इंतजार है। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन टूटने के बाद से दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।  

अमित मालवीय ने ट्वीट पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर शिवसेना की राय पूछी है। अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि अब यह देखना होगा कि राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना क्या कहती है। क्या वह (शिवसेना) यह मानती है कि वीर सावरकर कायर थे जो उन्होंने माफी मांगी।  

इसके अलावा अमित मालवीय ने एक ओर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर एक बार के लिए देखा जाए तो राहुल गांधी सही हैं। वह कभी भी 'राहुल सावरकर' नहीं हो सकते। वीर सावरकर एक राष्ट्रीय आइकन हैं, जिनका भारत की राजव्यवस्था पर सभ्यता का प्रभाव पड़ा है और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह मान्य नहीं है। नेहरू-गांधी परिवार की 5 पीढ़ी उनकी विरासत को नहीं माप सकती।'

पढ़ें राहुल गांधी का पूरा बयान 

राहुल गांधी ने ''भारत बचाओ रैली'' में कहा, ''कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहता है।'' उन्होंने कहा, ''संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। माफी नहीं माँगूँगा।मर जाऊँगा लेकिन माफी नहीं माँगूँगा।'' राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

राहुल गांधी ने कहा, " पीएम मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी। हमारी शक्ति अर्थव्यवस्था थी। लोग दुनिया का भविष्य चीन और भारत को बोलते थे।" उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी।

कांग्रेस नेता ने कहा, '' हिंदुस्तान के सभी दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए। यह काम हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया।'' उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबन्दी करके लाखों करोड़ रुपये कुछ उद्योगपतियों को दे दिए। 

Web Title: BJP Amit Malviya says ‘Veer Savarkar was a coward who apologized’ over rahul gandhi Statement

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे