WATCH VIDEO: 'जिंदगी में बहुत टेंशन है', देसी पव्वा रोज पीता हूं, शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल
By धीरज मिश्रा | Updated: February 29, 2024 16:11 IST2024-02-29T16:09:02+5:302024-02-29T16:11:36+5:30
CHATTISGARH: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वारयल हो रहे वीडियो में स्कूल का शिक्षक खुलेआम शराब पी रहा है। हैरत की बात यह है कि स्कूल जहां बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है

Photo credit twitter
CHATTISGARH: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वारयल हो रहे वीडियो में स्कूल का शिक्षक खुलेआम शराब पी रहा है। हैरत की बात यह है कि स्कूल जहां बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है। लेकिन, इस स्कूल का शिक्षक तो शराब पीने में मस्त हैं। वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो छत्तीसगढ के बिलासपुर के एक स्कूल की है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर स्कूल में पैग बनाकर पी रहे हैं. टेबल पर चखना भी रखा है.
— Versha Singh (@Vershasingh26) February 29, 2024
वजह पूछने पर कहा कि उनके जीवन में बहुत टेंशन चल रही है.
अब कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. #Chattisgarhpic.twitter.com/KIcSk1kzjM
सोशल मीडिया पर स्कूल के बाहर और स्कूल के अंदर की दो वीडियो वायरल हो रही है। शिक्षक पर नशा इस कदर चढ़ा हुआ है कि उसे किसी से भय नहीं है। बताया जाता है कि रोजाना ही शिक्षक नशे की हालत में पहुंचता है। इस दौरान उसकी जेब में एक देसी पव्वा भी रहता है। इधर शिक्षक की शिकायत कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा की गई।
इससे पहले इस तरह का माहौल बनाया भाईसाहब ने#chattisgarhhttps://t.co/15gDpDHZdkpic.twitter.com/ZOfYvnjDdG
— Nirmal Pareek (@nirmal_pareek93) February 29, 2024
इधर जब वह शराब के नशे में स्कूल पहुंचा तो यहां लोगों ने उससे सवाल करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हालांकि, जब शराबी शिक्षक को पता चला कि कोई वीडियो बना रहा है तो वह घमंड में बोला कि बना लो वीडियो। इस दौरान उसकी जेब में देसी पव्वा भी था।
मैं रोज पीता हूं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में देखने में मिल रहा है कि शिक्षक टेबल पर बैठकर शराब पी रहा है। वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि यहां बच्चे पढ़ते हैं तो उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ते हैं तो क्या करूं, मैं तो रोजाना शराब पीता हूं।
हैरानी वाली बात यह है कि वीडियो में एक महिला भी दिखाई दे रही हैं फिर भी शराबी शिक्षक को किसी बात का भय नहीं है। वीडियो में शराब पीते दिख रहे शिक्षक का नाम संतोष कुमार केवट है। यह वीडियो बुधवार का है। इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।