पटना, 29 जुलाई: बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई इलाकों में शनिवार( 28 जुलाई) को रात से हो रही तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से लोगों का दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है। पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऐसा नजारा देखने को मिला है, जैसा आपने पहले किसी अस्पताल में नहीं देखा होगा।
पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आईसीयू में मछलियां तैरती दिखाई दे रही हैं। भारी बारिश से पटना शहर में ही सैलाब आने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पटना के राजेंद्र नगर से बेली रोड तक कमर के ऊपर तक पानी भरा है। अब आप सोच सकते हैं कि जहां आईसीयू में मछलियां तैरती दिख रही हैं वहां मरीजों की क्या हालत होगी।
पटना के वीवीआईपी बेली रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत के पास सड़क धंस गई। निर्माणाधीन इमारत के पास सड़क धंसने की घटना ने स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया।
बिहारः पहली ही बारिश में धंस गई पटना की बेली रोड, सीएम नीतीश कुमार चिंतित, लिया हालात का जायजा
मौसम विभाग ने भी जानकारी दी है कि बिहार के कई इलाकों में मॉनसून के सक्रिय होने से अगले दो दिनों तक भारी बारिश की सम्भावना है। बिहार के पटना से लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा शहर तक मॉनसून सक्रिय है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद पटना और गया समेत अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!